लंबी नहीं टिकेगी केंद्र की भाजपा नीत सरकार : ममता
रैली में मुख्य वक्ता मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी रहीं. वहीं, सभा में उत्तर प्रदेश (यूपी) के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की उपस्थिति ने इसे राजनीतिक रूप से संभवत: और अहम बना दिया.
कोलकाता
. तृणमूल कांग्रेस द्वारा रविवार को यहां विक्टोरिया हाउस के पास शहीद दिवस की सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से काफी तादाद में लोग पहुंचे. इस रैली को लोकसभा चुनावों के बाद तृणमूल का पहला शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है. रैली में मुख्य वक्ता मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी रहीं. वहीं, सभा में उत्तर प्रदेश (यूपी) के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की उपस्थिति ने इसे राजनीतिक रूप से संभवत: और अहम बना दिया. दोनों ने ही केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर जमकर निशाना साधा. सभा के दौरान तेज बारिश भी होने लगी, लेकिन सभा को मुख्यमंत्री बनर्जी ने जारी रखा और कहा : केंद्र में भाजपा नीत सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी, क्योंकि यह ‘डरा-धमका कर’ बनायी गयी है. यह स्थिर सरकार नहीं है और जल्द ही गिर जायेगी.बंगाल ही भारत के अस्तित्व को बचा सकता है : मुख्यमंत्री ने सभा में केवल भाजपा ही नहीं, बल्कि माकपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में तृणमूल ने भाजपा, माकपा और कांग्रेस, तीनों ही दलों के साथ एकसाथ लड़ाई की है. आखिरकार, जनता की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है. बंगाल के लोगों ने भाजपा और उसकी साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया है. बंगाल के बिना भारत का अस्तित्व नहीं हो सकता.
नेताओं व कार्यकर्ताओं को किया आगाह : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद दिवस की सभा में अपनी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, विधायकों और नवनिर्वाचित सांसदों को आगाह किया कि वे किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल न हों. उन्होंने कहा : यदि मुझे आपके खिलाफ कोई शिकायत मिली, तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे. मैं चाहती हूं कि पार्टी कार्यकर्ता जनता के मित्र बनें. मैं नगरपालिका और पंचायत प्रधान व सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, विधायकों व नवनिर्वाचित सांसदों से कहना चाहती हूं कि वे सुनिश्चित करें कि हमें (तृणमूल को) उनके खिलाफ कोई शिकायत न मिले. अगर हमें कोई शिकायत मिलती है, तो हम उचित कार्रवाई करेंगे.लोकसभा में 38 प्रतिशत निर्वाचित महिला प्रतिनिधि भेजे : मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा : तृणमूल कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें 38 प्रतिशत निर्वाचित सांसद महिलाएं हैं. चुनावों से पहले, कई लोग राजनीति में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने का दावा करते थे. लेकिन ऐसा नहीं कर पाये. तृणमूल ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने 38 प्रतिशत महिला प्रतिनिधियों को लोकसभा भेजने का मार्ग सुनिश्चित किया.
भरी सभा में ममता ने अखिलेश की थपथपाई पीठ : भरी सभा में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पीठ थपथपाते हुए ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सपा के अच्छे प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री बनर्जी ने यादव की तारीफ करते हुए कहा : आपने यूपी में जो ‘खेल’ खेला, उससे भाजपा सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए था. लेकिन ‘बेशर्म’ सरकार केंद्रीय एजेंसियों और अन्य साधनों का दुरुपयोग करके सत्ता में बनी हुई है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके हमें दबा नहीं सकते. इस सभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को साथ लेकर यह कहना चाहती हूं कि हम डरने वाले नहीं हैं. भविष्य में आपकी नीतियों (भाजपा की) के खिलाफ राजनीतिक लड़ाई और तेज करेंगे और उसमें जीत हासिल भी करेंगे.जहां तृणमूल की जीत नहीं हुई, वहां जाकर लोगों से मांगें माफी : तृणमूल की शहीद दिवस सभा में ममता बनर्जी ने कहा : हमने कई लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ना है. जब तक जिंदा हूं, तब तक लडूंगीं. जिन सीटों पर तृणमूल की जीत हुई है, पार्टी के जनप्रतिनिधि वहां जाकर लोगों काे धन्यवाद दें. जहां हम (तृणमूल) नहीं जीते हैं, वहां पर लोगों के घर जाकर उनसे माफी मांगें और हमसे क्या गलती हुई, यह पूछें और उस गलती को सुधारें. इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में हमारा प्रदर्शन बहुत ज्यादा बेहतर नहीं रहा. मुझे उम्मीद है कि उत्तर बंगाल के लोग भविष्य में हमारा समर्थन करेंगे. हालांकि, मैं जानती हूं कि जनता जल्द ही केंद्र सरकार को अलविदा कह देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है