कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित 29 सांसदों को लेकर शनिवार को कालीघाट स्थित अपने आवास पर बैठक करेंगी. इस मौके पर पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने डायमंड हार्बर सीट से भारी मतों से जीत हासिल की है. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, शनिवार की शाम यह बैठक होगी. पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है. नवनिर्वाचित सांसदों में पार्थ भौमिक मंत्री हैं. कई विधायक भी सांसद बने हैं. उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ेगा. इसके बाद पार्टी क्या कदम उठायेगी, इस पर खास तौर पर चर्चा की जायेगी. इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को अभिषेक बनर्जी नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए. उनके दिल्ली से लौटने के बाद शनिवार को नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक होगी.
दिल्ली की राजनीति में तृणमूल की क्या भूमिका होगी, इस पर मुख्यमंत्री बैठक में बात कर सकती हैं.गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान अपना दबदबा कायम रखा है.
और 42 सीटों में से 29 पर जीत दर्ज की है. भाजपा ने 12 और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.
सुश्री बनर्जी ने जनवरी में केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा से लोकसभा चुनाव में मिलकर मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग होकर, राज्य में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वह गठबंधन में बनी रहेंगी लेकिन बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है