आज से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू करेंगी ममता

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी रविवार से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करेंगी

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 10:05 PM

आज महुआ मोइत्रा के समर्थन में कृष्णानगर में सभा को संबोधित करेंगी सीएम

कोलकाता. मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी रविवार से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करेंगी. 14 मार्च को घर में गिरने से सिर में लगी चोट की वजह से चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को आराम की सलाह दी थी. चोट से उबरने के बाद मुख्यमंत्री नदिया के कृष्णानगर में रविवार को पहली सभा करेंगी. हालांकि, इससे पहले सुश्री बनर्जी पार्क सर्कस मैदान में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शिरकत की थीं. लेकिन लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक उन्होंने एक भी जनसभा को संबोधित नहीं किया है. वह रविवार को कृष्णानगर में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के समर्थन चुनाव प्रचार करेंगी.

जानकारी के अनुसार, रविवार से मुख्यमंत्री का लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार अभियान शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री अगले सप्ताह उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगी. तीन अप्रैल को वह उत्तर बंगाल के लिए रवाना होंगी. वह चार से आठ अप्रैल तक उत्तर बंगाल के तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगी. गौरतलब है कि राज्य में प्रथम चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. इस दिन कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा.

पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में नहीं खुला था तृणमूल का खाता

पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल की सभी लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था. तृणमूल कांग्रेस का यहां खाता तक नहीं खुला था. इसलिए इस बार सत्ताधारी पार्टी उत्तर बंगाल से कुछ सीटें जीतने का हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. इसी वजह से मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल के अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां और जनसंपर्क के साथ-साथ प्रचार बैठकें भी कर सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version