हल्दिया में जनसभा के दौरान शुभेंदु अधिकारी पर सीएम ने साधा निशाना
प्रतिनिधि, हल्दिया
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को राज्य की आठ सीटों के लिए मतदान होंगे. इनमें तमलुक, कांथी और मेदिनीपुर लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने तमलुक सीट पर पार्टी के उम्मीदवार देबांग्शु भट्टाचार्य और मेदिनीपुर से उम्मीदवार जून मालिया के समर्थन में हल्दिया और एगरा में जनसभाओं को संबोधित किया. इसी दिन कांथी लोकसभा सीट पर तृणमूल उम्मीदवार उत्तम बारीक के समर्थन में कांथी में रोड शो भी किया. इस दिन हल्दिया में सभा को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने भाजपा व नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर जमकर हमला बोलते हुए राज्य में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट के नतीजे का भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने श्री अधिकारी का नाम लिये बगैर कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में मेदिनीपुर के लोगों की भूमिका को नहीं भूला जा सकता है, लेकिन एक व्यक्ति ने यहां की गरिमा को धूमिल किया है. उसने तृणमूल के साथ ही नहीं, लोगों के साथ भी विश्वासघात किया है. पिछले विधानसभा चुनाव में मतगणना वाले रोज लोडशेडिंग व गड़बड़ी कर नंदीग्राम में भाजपा ने जीत हासिल की. अभी यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन वह इसे भूल नहीं सकतीं. आज नहीं, तो कल इसका बदला जरूर लूंगी.
नंदीग्राम में माकपा का साथ लेकर यहां जन हत्या की गयी, जिसे लोग नहीं भूल सकते हैं. उस वक्त नंदीग्राम के ‘पिता व पुत्र’ कहां थे? यदि वह नहींं होतीं, तो नंदीग्राम बचता नहीं. भाजपा का अस्तित्व हमेशा नहीं रहेगा. भाजपा के साथ हमेशा इडी, सीबीआइ, एनआइए व आयकर विभाग नहीं रहेंगे. यह भाजपा और उसके नेता न भूलें.
तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी 2021 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से हार गयीं थी. श्री अधिकारी ने उन्हें करीब 1,956 मतों से हराया था. इस दिन सभा में सुश्री बनर्जी ने कहा कि यदि वह व उनकी पार्टी ने कोशिश नहीं की होती, तो शायद दीघा और तमलुक का ऐसा विकास नहीं हुआ होता. यहां कॉलेज से लेकर निकासी व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, मत्स्य समेत हर क्षेत्र का विकास हुआ है. दीघा का सौंदर्यीकरण तृणमूल के सत्ता में आने के बाद ही हुआ है. केवल दीघा ही नहीं, पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया, नंदकुमार, नंदीग्राम व अन्य जगहों का विकास भी तृणमूल सरकार ने किया.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गांरटी’ का मतलब ‘नो गारंटी’ है. उन्होंने क्या दावा किया कि बंगाल में मुफ्त में लोगों को राशन दे रहे हैं. दो वर्षों से क्या एक रुपया भी केंद्र सरकार से बंगाल के किसी व्यक्ति को मिला है. प्रधानमंत्री जनता से माफी मांगे या साबित करें कि यहां के लोगों को मुफ्त में राशन दे रहे हैं. ‘मोदी की गारंटी’ का मतलब ‘420 गारंटी’ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है