केंद्र जो भी निर्णय लेगा उसका पालन होगा: सीएम
संवाददाता, कोलकाता
पड़ोसी देश बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के लोगों से शांति बनाये रखने और किसी उकसावे में न आने अपील की. मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश के हालात को लेकर चिंता व्यक्त की है.
विधानसभा से बाहर निकलते समय सुश्री बनर्जी ने कहा कि इस विषय पर भारत सरकार या विदेश मंत्रालय ही कोई प्रतिक्रिया देगा. इसके साथ ही सीएम ने राज्यवासियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने सभी से शांत रहने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि यह मामला भारत सरकार के अधीन है. वे जो भी निर्णय लेंगे हम उसका पालन करेंगे. मैं सभी समुदाय के लोगों से हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं कि शांति से रहें. उन्होंने कहा कि कोई भी कानून अपने हाथ में न लें. यह भी कहा कि बांग्लादेश में जो लोग खतरे में हैं वे हमारे भाई-बहन हैं. सीएम ने कहा कि भारत व बांग्लादेश दोनों देशों में स्थिति सामान्य रखना हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए. बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर भारत सरकार नजर रख रही है. केंद्र सरकार जैसा कहेगी हम वैसा ही काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा: अपनी पार्टी और विपक्षी दल सहित सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ भी पोस्ट न करें जिससे सांप्रदायिक सद्भाव खराब हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है