कोलकाता. एक बैंक से 11 लाख रुपये का लोन देकर इस रुपये से महंगी कार खरीद कर उसे ओएलएक्स में बेचकर सारे रुपये हड़प कर भागने के आरोपी को भवानीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी का नाम आयुष भिरमानी बताया गया है. आरोपी को सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे 26 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ बैंक की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस को शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने बैंक से 11 लाख रुपये का कर्ज लेकर उसे नहीं चुकाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है