पांच जून को हावड़ा से खुलेगी मानसखंड यात्रा एक्सप्रेस

उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से पूर्व रेलवे ने राज्य के पर्यटकों को मानसखंड की यात्रा कराने का फैसला लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 1:28 AM

कोलकाता. उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से पूर्व रेलवे ने राज्य के पर्यटकों को मानसखंड की यात्रा कराने का फैसला लिया है. यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी. इसे मानसखंड यात्रा एक्सप्रेस कोलकाता नाम दिया गया है. ट्रेन पांच जून को हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी. सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी जफर आजम, समूह महाप्रबंधक/आइआरसीटीसी, कौशिक मित्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, अनवर करीम, अतिरिक्त महाप्रबंधक, आइआरसीटीसी और राजेंद्र बोरबन, संयुक्त महाप्रबंधक ने दी. इस दौरान पर्यटन से संबंधित जानकारी भी दी गयी. इस ट्रेन से जाने वाले पर्यटक उत्तराखंड के अल्मोड़ा, भीमताल, चंपावत/लोहाघाट, चौकोरी, नैनीताल और टनकपुर का भी आनंद लेंगे. यह यात्रा 10 रातों और 11 दिनों की होगी. इस ट्रेन का ठहराव हावड़ा, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, जसीडीह, बरौनी, हाजीपुर, सीवान, छपरा और गोरखपुर स्टेशन पर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version