मंदारमणि : समुद्र में डूबे एक और युवक का शव बरामद
दुर्गापुर से मंदारमणि घूमने आये छह पर्यटक मंगलवार को समुद्र में स्नान करने के दौरान डूब गये थे. हालांकि, पांच लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जिनमें दो को मृत करार दिया गया था. अन्य तीन चिकित्साधीन हैं. समुद्र में डूबे छठवें पर्यटक की लाश एक दिन बाद यानी बुधवार को बरामद कर ली गयी.
हादसे में मृत पर्यटकों की संख्या पहुंची तीन
प्रतिनिधि, हल्दिया
दुर्गापुर से मंदारमणि घूमने आये छह पर्यटक मंगलवार को समुद्र में स्नान करने के दौरान डूब गये थे. हालांकि, पांच लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जिनमें दो को मृत करार दिया गया था. अन्य तीन चिकित्साधीन हैं. समुद्र में डूबे छठवें पर्यटक की लाश एक दिन बाद यानी बुधवार को बरामद कर ली गयी.
गोताखोरों व डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) की टीम ने इस दिन मंदारमणि के पास स्थित चांदपुर तट से उसका शव ढूंढ़ निकाला. मृतक की शिनाख्त ऋत्विक (22) के रूप में हुई है. उसका शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या तीन पहुंच गयी है. अन्य मृतकों के नाम शंकर चक्रवर्ती (35) और कौशिक मंडल (32) हैं. सभी दुर्गापुर के निवासी थे.
गौरतलब है कि रविवार की रात को दुर्गापुर के छह युवक मंदारमणि पहुंचे थे. गत मंगलवार को अपराह्न वे समुद्र में नहाने उतरे और डूबने लगे. उन्हें डूबता देख बचाव दल तुरंत हरकत में आया और पांच युवकों को तट पर ले आया गया. मंदारमणि कोस्टल थाने की पुलिस पांचों युवकों को बालीसाई अस्पताल ले गयी, जहां दो को मृत करार दिया गया. घटना के एक दिन बाद समुद्र में डूबे छठे युवक का भी शव बरामद कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है