जयंती पर कोलकाता में याद किये गये नेल्सन मंडेला

सारा भारत शांति व संहति संस्था के पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी की ओर से रंगभेद के खिलाफ आंदोलन का प्रतीक बने नेल्सन मंडेला की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 1:20 AM

सारा भारत शांति व संहति संस्था के पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी की ओर से रंगभेद के खिलाफ आंदोलन का प्रतीक बने नेल्सन मंडेला की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर जवाहरलाल नेहरू रोड एवं मेयो रोड के क्रॉसिंग पर आयोजित समारोह में संस्था के अध्यक्ष रॉबिन देव ने कहा कि जब पूरे विश्व में आधुनिकता का दौर चल रहा था, उस वक्त दक्षिण अफ्रीका में साम्राज्यवाद और रंगभेद का बोलबाला था. इसके खिलाफ मंडेला ने अपनी लड़ाई छेड़ी और सालों जेल में गुजारने के बाद आखिरकार लोगों को समानता एवं सम्मान के साथ जीने का हक दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version