विधाननगर : सौमित्र खां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

विधाननगर के एमपी एमएलए कोर्ट ने विष्णुपुर से भाजपा सांसद सौमित्र खां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. वर्ष 2023 में बांकुड़ा जिले के सोनामुखी थाना क्षेत्र में हुए उपद्रव के एक मामले में भाजपा सांसद के खिलाफ हिंसा फैलाने, मारपीट, छेड़खानी समेत कई आरोपों के तहत दर्ज मामले में यह वारंट जारी किया गया है. 2023 के उक्त मामले में दर्ज केस

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 12:00 PM

कोलकाता. विधाननगर के एमपी एमएलए कोर्ट ने विष्णुपुर से भाजपा सांसद सौमित्र खां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. वर्ष 2023 में बांकुड़ा जिले के सोनामुखी थाना क्षेत्र में हुए उपद्रव के एक मामले में भाजपा सांसद के खिलाफ हिंसा फैलाने, मारपीट, छेड़खानी समेत कई आरोपों के तहत दर्ज मामले में यह वारंट जारी किया गया है. 2023 के उक्त मामले में दर्ज केस में पुलिस ने जांच के बाद आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है. इस मामले में सौमित्र खां को चार बार कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया था, लेकिन वह हर बार अनुपस्थित रहे. मंगलवार को इस मामले की सुनवाई में अदालत ने नाराजगी जाहिर की. इस दौरान भाजपा सांसद सौमित्र खां के वकील ने अदालत में बार-बार उनकी अनुपस्थिति की वजह चुनाव बाद हिंसा के पीड़ितों को बचाने में व्यस्त होना बताया. इसके बाद अदालत ने नौ जुलाई को कोर्ट में पेश होने को कहा है. अदालत ने साफ तौर पर निर्देश दिया कि अगर वह इस बार हाजिर नहीं होते है, तो उनके खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया जायेगा. फिलहाल उनके खिलाफ जमानती धारा के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. अगली सुनवाई में सौमित्र के पेश नहीं होने पर गैर जमानती धारा के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version