18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से दुर्गापुर के कई क्षेत्र डूबे, बढ़ी परेशानी

निगम की निकासी की खुली पोल, बचाव को उतारनी पड़ी स्पीड बोट

दुर्गापुर. दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से दुर्गापुर व आसपास के कई निचले क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है. शहर के कई इलाकों में पानी भर जाने से नगर निगम की निकासी व्यवस्था की पोल खुल गयी है. हालांकि निगम की ओर से जलमग्न इलाकों से जल-निकासी के वास्ते युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, जो अब तक नाकाफी साबित हुआ है. जगह-जगह बारिश का पानी भर जाने से घरों में लोग फंस गये हैं. कई जलमग्न क्षेत्रों से लोगों को बचाने के लिए स्पीड बोट के साथ राहत व बचावकर्मी जुट गये हैं. निगम के वार्ड 38 के रातुरिया ग्राम में नल से जल भरते समय पुरानी कच्ची दीवार ढह गयी, जिससे जाने से अंजन घोष व विशु बाउरी नामक दो लोग जख्मी हो गये, जिन्हें विधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, वार्ड 29 के श्रमिक पल्ली की बस्ती में पानी भर गया है. निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने बस्ती का दौरा किया. फिर वहां पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. पीड़ितों को तिरपाल व खाद्य सामग्री देने को शिविर लगाये गये. इधर, वार्ड 13 के मेनगेट इलाके में तमला नाला का गंदा पानी घरों में घुस गया है. लिंक रोड, सुभाषपल्ली, रामकृष्ण पल्ली, विधानपल्ली, कबाड़ पट्टी आदि में जलभराव में कई परिवार फंस गये हैं, जिन्हें बचाने को दुर्गापुर नगर निगम ने स्पीड बोट उतारी है. हालांकि उसका चालक नहीं होने से बचाव कार्य में देर हुई, जिससे जनाक्रोश देखा गया. यही हाल वार्ड 14 के आदिवासी पाड़ा का भी है. वहां बस्ती और आसपास का मैदान दरिया में तब्दील हो गया है. निगम की प्रशासक मंडली की सदस्य राखी तिवारी, धर्मेद्र यादव ने इलाके में पहुंच कर बचाव कार्य में मदद की. बारिश से जमीन नरम हो गयी, जिससे कई जगहों पर पेड़ उखड़ कर टेढ़े हो गये. निगम की आपदा प्रबंधन टीम ने पेड़ों को हटा कर पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें