23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल-आइएसपी के कई सीजीएम और जीएम हुए पदोन्नत

सीजीएम (टीएंडआरएम) तथा अतिरिक्त प्रभार सीजीएम (क्वालिटी) सौविक राय को सीजेएम (टीएंडआरएम) बनाया गया.

बर्नपुर. सेल के मानव संसाधन विभाग की ओर से अधिकारियों की पदोन्नति की सूची जारी की गयी है. इसमें सेल-आइएसपी के सीजीएम (सीपीसी) तथा अतिरिक्त प्रभार सीजीएम (आरएमएचपी) अनिंद्य घोष को सीजीएम (पीपीसी) पद पर पदोन्नत किया गया है. सीजीएम (टीएंडआरएम) तथा अतिरिक्त प्रभार सीजीएम (क्वालिटी) सौविक राय को सीजेएम (टीएंडआरएम) बनाया गया. सीजीएम (यूटिलिटी), अतिरिक्त प्रभार सीजीएम (सिंचर प्लांट) बिजेंदर वीर को सीजेएम (यूटिलिटी), सीजीएम (इलेक्ट्रिकल), अतिरिक्त प्रभार सीजीएम (ए एंड ए) और सीजीएम (अर्प एंड सी एंड आईटी) दीपक जैन को सीजेएम (इलेक्ट्रिकल / एएंडआई, सीएंडए), सीजीएम (यूएसएम), अतिरिक्त प्रभार डीआरएम और आरएम शैलेंद्र कुमार को बार मिल तथा डब्ल्यूआरएम में पदोन्नति हुयी. वहीं ई सेवेन ग्रेड से ई एईट ग्रेड में पदोन्नति पाने वालों में आईएसपी के नॉन मेडिकल अधिकारियों में जीएम एसपी अनिलक कुमार को सीजीएम सिंचर प्लांट, जीएम कोकओवेन संजय पॉल को सीजीएम प्रोजेक्ट, जीएम बीएफ ए विट्टल्ला राव को डीएसपी के सीजीएम डब्ल्यूएंडए भेजा गया. वही जीएम एफएंडए पीके चोखानी को पीएसपी भिलाई के सीजीएम रिफेक्ट्रिज बनाये गये. इसके साथ ही मेडिकल एग्जीक्यूटिव में आइएसपी बर्नपुर के एसीएमओ एएंडएचएस नसीम आजम को सीएमओ-एमएंडएचएस पर पदोन्नत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें