ऑरेंज लाइन में किये गये कई बदलाव, रात तक चलेगी मेट्रो
पहले ऑरेंज लाइन में 48 बार अप-डाउन ट्रेनों का होता था परिचालन, पांच अगस्त से 74 सेवाएं मिलेंगी
कोलकाता . कोलकाता मेट्रो के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. कवि सुभाष से हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी) स्टेशन (ऑरेंज लाइन) तक मेट्रो सेवा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. मेट्रो रेलवे ने ऑरेंज लाइन में मेट्रो सेवाएं बढ़ाने के साथ ही शेड्यूल में भी बदलाव करने का फैसला किया है. नये शेड्यूल के लागू होने से पहली और आखिरी मेट्रो के समय में भी बदलाव होगा. साथ ही हफ्ते में पांच दिन की बजाय अब यात्रियों को छह दिन मेट्रो सर्विस मिलेगी. मंगलवार को उक्त जानकारी मेट्रो रेलवे द्वारा दी गयी. वर्तमान में कुल 48 रैक अप व डाउन लाइन में चल रहे थे. अब यह बढ़कर 74 हो जायेंगे. कोलकाता मेट्रो से मिली जानकारी के अनुसार कवि सुभाष और हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी) स्टेशन से दोनों दिशाओं में मेट्रो सेवा सुबह आठ बजे से शुरू होगी. अभी तक इस लाइन में पहली मेट्रो सुबह नौ बजे मिलती थी. पहले इस लाइन में कवि सुभाष और हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी) स्टेशन से आखिरी मेट्रो शाम 4:40 बजे थी, जिसे बढ़ाकर रात आठ बजे कर दिया गया है. नया शेड्यूल पांच अगस्त से कवि सुभाष से हेमंत मुखोपाध्याय स्टेशन तक लागू होगा. अभी तक इस लाइन में मेट्रो सेवा केवल सोमवार से शुक्रवार तक ही उपलब्ध थी, लेकिन पांच अगस्त से शनिवार को भी ऑरेंज लाइन पर मेट्रो चलेगी. अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी 74 सेवाएं देने का फैसला रेलवे ने किया है. ऑरेंज लाइन पर मेट्रो सेवाएं केवल रविवार को अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी. सूत्रों के मुताबिक के मुताबिक रेलवे के इस फैसले से आम यात्रियों को काफी लाभ होगा. कोलकाता मेट्रो रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा : ऑरेंज लाइन में लंबे समय से सेवा बढ़ाने की मांग की जा रही है. इस लाइन में कई अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान हैं. ऐसे में हजारों की संख्या में लोग वहां से अवागमन करते हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस लाइन में मेट्रो सेवा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है