राज्य के कई जिले लू की चपेट में, तापमान और बढ़ने की आशंका, मौसम विभाग ने कहा-धूप में निकलने से बचें

गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 1:49 AM

संवाददाता, कोलकाता

गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. मंगलवार को अलीपुर मौसम विभाग ने कुछ ऐसा ही पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि आनेवाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही लोगों की मुश्किलें भी बढ़ेंगी. दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. विभाग ने बताया कि इस सप्ताह के अंत में कोलकाता का तापमान 40 डिग्री को पार कर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 व 22 अप्रैल को तापमान 41 डिग्री को भी छू सकता है. कोलकाता के साथ दक्षिण बंगाल के जिलों में गर्मी का कहर जारी रहेगा.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. इसके साथ ही अधिकतर जिलों में लू की चेतावनी भी जारी की गयी है. 20 अप्रैल तक लू जैसे हालात बने रहेंगे. तटवर्ती इलाकों में आर्द्रता का परिणाम 80 से 90 फीसदी बना रहेगा. इससे लोगों को गर्मी से ज्यादा परेशानी होगी. बुधवार को पूर्व व पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, झारग्राम, पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद में लू की चेतावनी जारी की गयी है. गुरुवार को इन जिलों के साथ उत्तर व दक्षिण 24 परगना में भी लू जैसे हालात रहेंगे. कोलकाता में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक बांकुड़ा में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास घूम रहा है. मौसम विभाग ने सुबह 11 बजे से सायं चार बजे तक घर से बाहर धूप में नहीं निकलने की सलाह दी है. लोगों को इस अवधि के दौरान अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है.

गर्मी से गयी महिला की जान

सोनारपुर. मंगलवार को दोपहर में ऑटोरिक्शा से जाते समय एक वृद्ध महिला अचानक बीमार पड़ गयीं. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने मौत का कारण सन-स्ट्रोक बताया है. महिला दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर के प्याराबागान से चौहाटी जाने के लिए निकली थीं. जब महिला की मौत हुई, उस समय किसी ने उसे नहीं पहचाना. बाद में सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर पोस्ट की गयी. बाद में पता चला कि मृतका का नाम शकिला बीबी (60) है. वह सोनारपुर के जगदल इलाके की रहनेवाली थीं. चिकित्सकों ने बताया कि गर्मी के कारण महिला सन-स्ट्रोक की शिकार हुई. पहले से कोई समस्या थी कि नहीं, इसका पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version