15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट में कई इंस्पेक्टर का हुआ स्थानांतरण

पश्चिम बंगाल : इंस्पेक्टर अनिर्वाण दत्ता को वॉच सेक्शन से एंटी डकैती और रॉबरी विभाग का ओसी बनाया गया है. वहीं एओसी बैंकफ्रॉड विभाग के इंस्पेक्टर सुरजीत बोस को चीटिंग सेक्शन का ओसी बनाया गया है. एआरएस विभाग के ओसी देबल कुमार दास को वाच सेक्शन का नया ओसी बनाया गया है.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट में कई इंस्पेक्टर का स्थानांतरण दूसरे विभाग में किया गया है, वहीं कुछ सब इंस्पेक्टर को पदोन्नति देकर उन्हें इंस्पेक्टर बनाया गया है. लालबाजार (LalBazar) की तरफ से इसे लेकर एक आधिकारिक लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट के मुताबिक इंस्पेक्टर अनिर्वाण दत्ता को वॉच सेक्शन से एंटी डकैती और रॉबरी विभाग का ओसी बनाया गया है. वहीं एओसी बैंकफ्रॉड विभाग के इंस्पेक्टर सुरजीत बोस को चीटिंग सेक्शन का ओसी बनाया गया है. एआरएस विभाग के ओसी देबल कुमार दास को वाच सेक्शन का नया ओसी बनाया गया है. इधर, ओसी साइबर सेल विश्वाक मुखर्जी को लॉ सेक्शन का नया ओसी बनाया गया है.

कुछ को मिली पदोन्नति

एंटी स्नैचिंग विभाग के एओसी इंस्पेक्टर तीर्थंकर मंडल को पदोन्नति देकर उन्हें एंटी स्नैचिंग स्क्वॉड का ओसी बनाया गया है. लॉ सेक्शन के ओसी अनूप विश्वास को ओसी टीएमवी विभाग का ओसी बनाया गया है. इंस्पेक्टर जयंत मुखर्जी, को मोटर थेप्ट सेक्सन का नया ओसी बनाया गया है. डॉग स्क्वाड के एओसी इंस्पेक्टर शांतनु मंडल को पदोन्नति देकर ओसी डॉग स्क्वाड बनाया गया है. नारकोटिक्स सेल के एओसी निर्मल कांति साहा को पदोन्नति देकर उन्हें नारकोटिक्स सेल का ओसी बनाया गया है. साइबर थाने से इंस्पेक्टर मोनीरूल ईस्लाम को एंटी स्नैचिंग विभाग का नया एओसी बनाया गया है. इसके साथ कालीचरण मुर्मू को एंटी ह्यूनैन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) का इंस्पेक्टर बनाया गया है.

Mamata Banerjee : पीएम मोदी व ममता बनर्जी 7 महीने बाद होंगे एक दूसरे के आमने- सामने

किसे मिला क्या विभाग

वहीं, इंस्पेक्टर राज कुमार मिश्रा को एआरएस, सुमित भट्टाचार्य को एआरएस, देबनाथ सिन्हा को एंटी बैंकफ्रॉड, मौसम चटर्जी एएचटीयू, शिबादित्य पॉल को लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में, वैभव श्रॉफ को एंटी फ्रॉड विभाग में, राजीव हल्दार को एंटी बैंकफ्रॉड विभाग में, प्रकाश भारगवार को लालबाजार के साइबर थाने में, अभीक श्रीमानी को एंटी चीटिंग विभाग में, संतोष कुमार सिन्हा को बम डिस्पोजल स्क्वाड में, प्रकाश रॉय को डॉग स्क्वाड में एवं महिला इंस्पेक्ट्रे, कुमारिका मजुमदार को लॉ सेक्शन का एओसी बनाया गया है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सरकार की अनूठी पहल, बेरोजगाराें को अब मिलेगा रोजगार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें