गैरेज मोड़ पर कई लैंपपोस्ट के बॉक्स खुले, दे रहे हादसे को दावत

कोई भी राहगीर या वाहन चालक खुले बॉक्स से सट कर या संपर्क में आकर बड़े हादसे का शिकार हो सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 12:25 AM

दुर्गापुर. शहर के कोकओवन थाना क्षेत्र के गैरेज मोड़ के पास कई बिजली के खंभों के बॉक्स खुले पड़े हैं, जो हादसे को दावत दे रहे हैं. किसी भी समय इनके चलते अनहोनी हो सकती है. लैंपपोस्ट की चार फीट की ऊंचाई पर लगे ज्यादातर बॉक्स खुले पड़े हैं, जिनके अंदर तारों को सहज ही देखा जा सकता है. कोई भी राहगीर या वाहन चालक खुले बॉक्स से सट कर या संपर्क में आकर बड़े हादसे का शिकार हो सकता है. गैरेज मोड़ के पास बस अड्डा और पास ही कई दुकानें हैं. करीब ही एक हाइ स्कूल भी है, जहां पढ़ने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों विद्यार्थियों की भीड़ जुटती है. ये विद्यार्थी लैंपपोस्ट के पास से ही गुजरते हैं. लैंपपोस्ट पर लगे बॉक्स काफी नीचे हैं, जिनसे कभी भी कोई राहगीर या विद्यार्थी सट कर तार के जरिये करंट का करारा झटका झेल सकता है, जो कई दफा जानलेवा साबित होता है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि सड़क किनारे दर्जनों सरकारी लैंपपोस्ट के बॉक्स के ढक्कन खुले हैं. बिजली विभाग से कई बार इन बॉक्स को ढकने का आवेदन किया गया है. लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई. बिजली विभाग समय रहते नहीं चेता, तो किसी भी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version