25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News : सियालदह डिवीजन में रहेंगी कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों को परेशानी की आशंका

Train News : परिणामस्वरुप तीन दिनों में बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने के अलावा, दम दम, विधाननगर में भी कई ट्रेनें रद्द कर दी जाएंगी. इसलिए रेलवे सड़क मार्ग से यात्रा के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था के लिए भी राज्य सरकार को आवेदन करेगा. ताकि यात्रियों काे परेशानी ना हाे.

Train News : पश्चिम बंगाल के सियालदह मंडल (Sealdah Division) में बारह कोच वाली ट्रेनें चलाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. प्लेटफार्म विस्तार के साथ-साथ नॉन इंटरलॉकिंग कार्य भी जारी रहेगा. इसी वजह से कुछ समय पहले सियालदह मेन और बनगांव शाखा में मेगा ब्लॉक की योजना बनाई गई थी लेकिन चुनाव के दौरान यात्रियों को परेशानी हो जाती ऐसे में रेलवे ने अपनी योजना को रद्द कर दिया. लेकिन अब चुनाव के परिणाम आने के बाद रेल अपनी योजना के अनुसार कार्य करने जा रहा है. ऐसे में तीन दिन तक काम चलेगा.

सियालदह स्टेशन पर बंद रहेंगे पांच प्लेटफॉर्म

सियालदह जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन पर एक साथ पांच प्लेटफार्म बंद होने से ट्रेन सेवा पर असर पड़ना स्वाभाविक है. सियालदह मेन और बनगांव शाखाओं से ट्रेनें आमतौर पर प्लेटफॉर्म 1 से 5 तक चलती हैं. उन तीन दिनों में ट्रेनें दूसरे प्लेटफार्म से रवाना होंगी. सियालदह में कुल 21 प्लेटफार्म हैं. इनमें पांच प्लेटफॉर्म बंद रहेंगे.

तीन दिन तक ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे के मुताबिक, सियालदह से हर दिन कुल 894 ट्रेनें अप-डाउन करती हैं. हालांकि, शुक्रवार से रविवार तक 806 ट्रेनें चलेंगी. हालांकि 806 ट्रेनों में से 147 ट्रेनें छोटी की जाएंगी. सियालदह के बजाय, वे स्थानीय लोग दमदम जंक्शन या दमदम छावनी तक आएंगे और जाएंगे. डीआरएम ने कहा, सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, हाटेबाजार एक्सप्रेस, सियालदह-बालुरघाट एक्सप्रेस और सियालदह-आसनसोल एक्सप्रेस उन तीन दिनों में सियालदह के बजाय कोलकाता स्टेशन से प्रस्थान करेंगी. कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द नहीं की गई है.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, विकास के जो काम नरेन्द्र मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’

ट्रैफिक व पावर ब्लॉक के लिए ट्रेनें विनियमित

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के रानीगंज स्टेशन सीमा में बने पुराने फुट ओवरब्रिज (एफओबी) के गर्डर को तोड़ने के लिए शुक्रवार 07 जून को 11:20 बजे से 13:20 बजे तक पावर व ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इसके फलस्वरूप, ट्रेन संचालन के कुछ व्यवस्थाएं की गयी हैं. इस पर जोन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पांच जून को ब्लॉक की अवधि में 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस को मार्ग में दो घंटे(120 मिनट), 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस को रास्ते में एक घंटा 30 मिनट(90 मिनट), 03515 बर्दवान जंक्शन – आसनसोल मेमू को मार्ग में 30 मिनट और 15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस को रास्ते में 15 मिनट तक उपयुक्त रूप से नियंत्रित किया जायेगा. इससे यात्रियों को होनेवाली दिक्कत के लिए रेलवे ने खेद जताया है.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, विकास के जो काम नरेन्द्र मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें