सिंगुर के पीएचई में आग लगने से कई वाहन जले
सिंगुर में दुलईगाछा स्थित जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग (पीएचई) में मंगलवार की दोपहर आग लगने से पांच लोग जख्मी हो गये. इनमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे पीजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
प्रतिनिधि, हुगली
सिंगुर में दुलईगाछा स्थित जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग (पीएचई) में मंगलवार की दोपहर आग लगने से पांच लोग जख्मी हो गये. इनमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे पीजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
बाकी लोगों का इलाज सिंगुर एक नर्सिंग होम में किया जा रहा है. यह जानकारी मंत्री बेचाराम मन्ना ने दी. उन्होंने बताया पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग को इस आग की वजह से भारी क्षति हुई है. आग से कई गाड़ियां जलकर खाक हो गयी हैं और एक पंचायत प्रधान की बाइक भी जल गयी है.
पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग के कई कमरे जलकर खाक हो गये हैं. एक बड़ी बिल्डिंग का एक हिस्सा जलकर खाक हो गया. आग ऑफिस परिसर में खड़ी कई गाड़ियों में लगी है. घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है. दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. उन्हें स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
संभवत: आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि ऑफिस में काम करने के दौरान एक विस्फोट हुआ. इसके बाद आग एक बड़ी बिल्डिंग में फैल गयी. खिड़कियों के शीशे टूट गये. कई उपकरण जलकर खाक हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है