राजाराम की पत्नी से मैराथन पूछताछ, चार अन्य के भी बयान दर्ज
अभिषेक बनर्जी के घर व कार्यालय में रेकी करने के मामले में राजाराम रेगे को मुंबई से किया है गिरफ्तार
अभिषेक बनर्जी के घर व कार्यालय में रेकी करने के मामले में राजाराम रेगे को मुंबई से किया है गिरफ्तार
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के घर और कार्यालय के पास रेकी करने (टोह लेने) के आरोप में कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम ने आरोपी राजाराम रेगे को मुंबई से गिरफ्तार किया था. उसके बयान के आधार पर कोलकाता पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ के लिए बुधवार को लालबाजार बुलाया था, जिनसे सात घंटे से ज्यादा मैराथन पूछताछ की गयी.पुलिस सूत्र बताते हैं कि राजाराम ने कोलकाता सफर के पहले व इस दौरान जिन चार लोगों से मुलाकात की थी, उन चारों से बुधवार सुबह 11 से लेकर शाम सात बजे तक मैराथन पूछताछ की गयी. कैसे राजाराम के साथ उसका परिचय हुआ. राजाराम के साथ इन चारों की क्या-क्या बातें हुईं. राजाराम के कोलकाता सफर के दौरान उन चारों ने गिरफ्तार आरोपी की क्या-क्या मदद की थी, वे राजाराम को कैसे जानते थे. जांच अधिकारी पूछताछ के दौरान इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश कर रहे थे.
जांच अधिकारियों का कहना है कि कोलकाता एयरपोर्ट से जिस एप कैप चालक ने राजाराम को शेक्सपीयर सरणी स्थित होटल में पहुंचाया था, वही चालक उसे महानगर के विभिन्न स्थानों पर अपने कैब में लेकर गया था. बुधवार को उस एप कैब चालक से भी पूछताछ कर उसका बयान लिया गया. इस दौरान पुलिस को नयी जानकारी भी मिली है. सभी जानकारी हासिल करने के बाद जांच अधिकारी राजाराम के मुख्य उद्देश्य के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है