विवाहिता का फंदे से लटकता शव बरामद, पति गिरफ्तार

चंदननगर में एक विवाहिता का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. मृतक का नाम प्रीति सिंह (21) था. मृतक के बाद भाई अतुल सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में उसे पति मृत्युंजय सिंह को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 1:01 AM

हुगली. चंदननगर में एक विवाहिता का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. मृतक का नाम प्रीति सिंह (21) था. मृतक के बाद भाई अतुल सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में उसे पति मृत्युंजय सिंह को गिरफ्तार किया है. अतुल ने बताया कि दहेज में 10 लाख रुपये दिये गये थे. लेकिन उसकी बहन से और रुपये लाने को कहा जाता था और पैसे नहीं लाने पर उसे मारा-पीटा जाता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. चंदननगर थाना के आइसी शुभेंदु बनर्जी ने बताया कि उत्तर 24 परगना के हालीशहर थाना अंतर्गत हाजीनगर की रहनेवाली प्रीति की शादी दिसंबर 2022 में चंदननगर के सुरेरपुकुर गुइबागान इलाके के रहनेवाले मृत्युंजय सिंह के साथ हुई थी. शुक्रवार की रात 10 बजे प्रीति को फंदे से लटका पाया गया था. शनिवार को शिकायत के आधार पर हमने मृतका के पति मृत्युंजय को गिरफ्तार कर लिया. मृत्युंजय से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version