धर्मतला में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली आज, ममता बनर्जी ने की लोगों से अपील- संयम बरतते हुए सुरक्षित तरीके से पहुंचें सभास्थल
शनिवार की शाम सीएम सभास्थल पहुंचीं और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा : तृणमूल की शहीद दिवस रैली केवल राजनीतिक ही नहीं, बल्कि देश और राज्य के अस्तित्व को बचाने की सभा है.
कहा- यह केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि देश व राज्य का अस्तित्व बचाने की भी सभा है
संवाददाता, कोलकातारविवार को धर्मतला में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली है, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी मौजूद रहेंगी. शनिवार को शाम सीएम सभास्थल पहुंचीं और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा : तृणमूल की शहीद दिवस रैली केवल राजनीतिक ही नहीं, बल्कि देश और राज्य के अस्तित्व को बचाने की सभा है. 21 जुलाई बंगाल के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है. 1993 में इसी दिन दमनकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सत्ता में रहने के दौरान हमारे 13 साथियों की बेरहमी से जान ली गयी थी. 21 जुलाई के शहीद दिवस के दौरान हम उन शहीदों के साथ-साथ उन तमाम लोगों को भी श्रद्धांजलि व सम्मान देते हैं, जिन्होंने हमारे देश व मानवता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. इस दिन तृणमूल ‘मां, माटी व मानुष’ को धन्यवाद ज्ञापन देती है, जिन्होंने अलग-अलग चुनावों में पार्टी को अपना समर्थन देकर इसकी ताकत को और मजबूत किया.आगामी विस चुनाव को लेकर हो सकती है खास घोषणा
इस साल लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद तृणमूल ने घोषणा की गयी थी कि इस बार 21 जुलाई को शहीद दिवस की रैली बड़े पैमाने पर होगी. रैली में विजयी तृणमूल उम्मीदवारों की सफलता को सामने रखा जायेगा. इस दिन तृणमूल सुप्रीमो राज्य में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष वार्ता दे सकती हैं. तृणमूल का मकसद इस रैली के जरिये देशभर में विपक्षी एकता को मजबूती प्रदान करने में अपनी भूमिका को रेखांकित करना और बंगाल में भाजपा को टक्कर देना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है