14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल: बड़ाबाजार प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने पाया काबू, मौके पर पहुंचे कई मंत्री

पश्चिम बंगाल : आग की खबर मिलते ही मेयर फिरहाद हकीम, अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु, स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे. कोलकाता उत्तर से भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय ने भी घटना स्थल का दौरा किया. उनके सामने ही तृणमूल व भाजपा कार्यकर्ता में आपस में उलझ गये.

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भीड़भाड़ वाले बड़ाबाजार (Bara Bazar) इलाके में प्लास्टिक की सामग्री के एक गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि यह आग पास की दो आवासीय इमारतों में फैल गई और इसे बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को भेजा गया था. चूंकि गोदाम ज्वलनशील पदार्थों से भरा था इसलिए आग तेजी से फैल गई़. गोदाम और आवासीय इमारतें शहर के बीचों बीच स्थित नाखोदा मस्जिद के पास गोविंदो मोहन धर लेन में हैं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

आग की घटना की खबर मिलते ही मेयर फिरहाद हकीम व सुजीत बोस मौके पर पहुंचे

आग की खबर मिलते ही मेयर फिरहाद हकीम, अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु, स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे. कोलकाता उत्तर से भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय ने भी घटना स्थल का दौरा किया. उनके सामने ही तृणमूल व भाजपा कार्यकर्ता में आपस में उलझ गये. आग पास की बहुमंजिला इमारत तक फैल गई. पूरा इलाका काले धुएं से ढका हुआ था.

Mamata Banerjee : 44 दिन बाद फिर से घायल हुईं ममता बनर्जी, दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर की सीट पर बैठते समय अचानक लगी चोट

प्लास्टिक गोदाम में कैसे आग लगी जांच जारी

प्लास्टिक गोदाम में आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. दमकलकर्मियों का शुरुआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. इस बात की जांच की जा रही है कि घिनजी इलाके में स्थित इस गोदाम में आग बुझाने की व्यवस्था ठीक थी या नहीं. अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस मौके पर गये. उन्होंने कहा, आग नियंत्रण में है. अब कूलिंग की प्रक्रिया चल रही है. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. गोदाम के कागजात, अग्निशमन व्यवस्था ठीक थी या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

WB News : ममता बनर्जी कोर्ट के खिलाफ लगातार कर रही हैं टिप्पणी, अदालत पहुंचे विकास रंजन भट्टाचार्य

तापस रॉय के खिलाफ लगे गाे बैक के नारे

कोलकाता उत्तर से भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय ने भी घटना स्थल का जायजा लिया. आरोप है कि वहां पहुंचकर उनके खिलाफ ‘गो बैक’ के नारे लगाए गए. तृणमूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं-समर्थकों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. पुलिस ने स्थिति को संभाला. तापस रॉय ने फायर ब्रिगेड और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, किसी की गलती सुधारी जा सकती है, लेकिन 25 हजार नौकरियां छीनना घोर अन्याय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें