17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टावर के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में मास्टर माइंड अरेस्ट

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी के एक मामले के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है.

संवाददाता, कोलकाता

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी के एक मामले के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मनोज कुमार चटर्जी (29) है. मामले में पहले ही 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट के कैखाली लेन निवासी धर्मदेव मंडल ने साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी कि जालसाजों के एक समूह ने खुद को दूरसंचार सेवा कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उनकी जमीन पर मोबाइल टावर लगाने के नाम मोटी रकम और नौकरी देने झांसा देकर टावर के लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 2.6 करोड़ रुपये जमा करने को कहा गया. झांसे में आकर व्यक्ति ने रुपये जमा कर दिये. इसके बाद फिर से जालसाजों ने रुपये मांगे. ठगी का एहसास होने पर उसने तुरंत विधाननगर साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की एसीपी (डीडी) संबिती चक्रवर्ती के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाने की पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की. फिर सबसे पहले निरूपम मुखर्जी नामक एक व्यक्ति को राजारहाट से गिरफ्तार किया गया. फिर उससे पूछताछ के बाद और 12 लोगों की गिरफ्तारियां हुईं. अब गुरुवार को मास्टर माइंड मनोज को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें