वारंट में नाम मौमेना बेगम का गिरफ्तार किया मौमेना सरकार को
सांकराइल थाना अंतर्गत नाजीरगंज जांच केंद्र की पुलिस की अजीबो-गरीब हरकत सामने आयी है
हावड़ा. सांकराइल थाना अंतर्गत नाजीरगंज जांच केंद्र की पुलिस की अजीबो-गरीब हरकत सामने आयी है. गिरफ्तारी के वारंट में मौमेना बेगम का नाम था और पुलिस ने मौमेना सरकार नामक महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया. कोर्ट में आने के बाद पुलिस को अपनी गलती का एहसास हुआ और महिला को घर वापस भेज दिया गया. इस बारे में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया.
जानकारी के अनुसार, मौमेना सरकार (54) अपने दो बेटे और बहू के साथ सांकराइल के नलपुर स्टेशन के पास रहती हैं. पीड़िता के बेटे ने बताया कि शुक्रवार सुबह दो पुलिसवाले उनके घर पहुंचे और गिरफ्तारी वारंट का हवाला देते हुए मां को लेकर शनिवार नाजीरगंज जांच केंद्र आने के लिए कहा. बेटे ने कहा कि पुलिसवालों ने वधू उत्पीड़न (498 ए) मामले में मां को आरोपी बताया, जबकि उनकी मां के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. शनिवार सुबह मौमेना सरकार अपने बेटे के साथ थाने पहुंचीं. कहा कि उसका नाम मौमेना सरकार है. वधू उत्पीड़न से जुड़ा कोई मामला उनके खिलाफ नहीं है. महिला ने बताया कि उसके पति की मौत 10 साल पहले हो चुकी है और उसके पति का नाम सफीउद्दीन सरकार है, जबकि वारंट में पति का नाम शेख शहीदुल लिखा हुआ है. बावजूद इसके पुलिसवालों ने महिला की एक भी बात नहीं सुनी.
और उसे गिरफ्तार कर हावड़ा कोर्ट में भेज दिया. कोर्ट में आने के बाद पुलिस को अपनी गलती का एहसास हुआ और फिर महिला को घर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है