कोलकाता में वायु प्रदूषण का स्तर हुआ कम : मेयर

मेयर फिरहाद हकीम ने दावा किया कि कोलकाता में प्रदूषण का स्तर कम हो गया है. यह बात उन्होंने मंगलवार को 'एक्स' पर कहीं. इस बारे में उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:33 PM

कोलकाता.

मेयर फिरहाद हकीम ने दावा किया कि कोलकाता में प्रदूषण का स्तर कम हो गया है. यह बात उन्होंने मंगलवार को ”एक्स” पर कहीं. इस बारे में उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया. फिरहाद ने कहा : कोलकाता में कई कोशिशों के बाद हमने पर्यावरण मंत्रालय के सामने साबित किया कि हवा की गुणवत्ता सुधारी जा सकती है. कोलकाता देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक था. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि महानगर में वायु प्रदूषण को कैसे कम किया जाये. इससे पहले, 131 प्रदूषित शहरों में से कोलकाता शीर्ष 20 में था. मैं बोस इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर अभिजीत चटर्जी को धन्यवाद देता हूं. उनकी सलाह मान कर हमें सफलता मिली. कोलकाता नगर निगम के सूत्रों के मुताबिक प्रो अभिजीत की सलाह पर ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के कामकाज में व्यवस्थित बदलाव किये गये हैं. प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को निगम परिचालन से पूरी तरह बाहर कर दिया है. साथ ही, 15 साल से अधिक पुराने सभी वाहनों को स्क्रैप कर दिया गया है. कोलकाता में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा, कोलकाता में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर निगम की निगरानी बढ़ी है. मेयर ने कहा : केंद्र सरकार की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलकाता नगर निगम को दिये गये लक्ष्य का 75 प्रतिशत हासिल करने में सफल रहा है. कई अन्य प्रदूषित मेट्रो शहर केएमसी द्वारा प्राप्त लक्ष्य का 25 प्रतिशत भी हासिल करने में विफल रहे हैं. परिणामस्वरूप, कोलकाता की वायु गुणवत्ता में 40 प्रतिशत तक सुधार संभव हो सका है. मेयर ने वीडियो में कहा है कि कोलकाता को भारत में तीसरे प्रदूषण-मुक्त शहर के रूप में मान्यता दी गयी है. आने वाले दिनों में प्रदूषण को दूर करने के लिए कोलकाता के लोगों का समर्थन मांग रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version