WB News : गर्मी में लोडशेडिंग से बढ़ी लोगों की परेशानी
महानगर में बार-बार लोडशेडिंग होने से लोगों को परेशानी हो रही है. कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम इस समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए सीईएससी को पत्र लिखेंगे. पिछले एक सप्ताह से कोलकाता में लगातार जारी बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं.
कोलकाता.
महानगर में बार-बार लोडशेडिंग होने से लोगों को परेशानी हो रही है. कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम इस समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए सीईएससी को पत्र लिखेंगे. पिछले एक सप्ताह से कोलकाता में लगातार जारी बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. अगर कहीं करंट है भी तो, वोल्टेज इतनी कम है कि घर की ट्यूबलाइट, लैंप की तरह जल रही है. पंखे केवल घूम रहे हैं. तृणमूल के पार्षद भी मेयर के साथ चुनावी रणनीति बैठक में बैठे थे. वार्ड 101 के पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता ने इस मुद्दे को उठाया था. बता दें कि हाल ही में श्री दासगुप्ता जादवपुर लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार सयानी घोष के साथ माध्यमिक के सफल छात्रों को सम्मानित करने गये थे. वहां उन्हें गांगुली बागान-पाटुली के निवासियों ने घेर लिया. इस दौरान कुछ लोगों ने शिकायत की कि उनके घरों में बिजली तो है, लेकिन पंखा हाथ के पंखे से भी धीमी गति से घूम रहा है. वार्ड नंबर 101 के ग्रीन व्यू एरिया में निगम का वाटर पंप काम नहीं कर रहा है. इसके बाद बप्पादित्य दासगुप्ता ने सीईएससी को पत्र लिखा.पत्र में उन्होंने सीईएससी से कहा है कि क्षेत्र में निर्बाध बिजली कनेक्शन के लिए सीईएससी के पोल माउंटेड डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द लगाये जायें. बप्पादित्य ने कहा बार-बार बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रात में बिजली गुल होने पर लोग सीईएससी की ग्राहक सहायता केंद्र में भी फोन कर रहे हैं, पर उन्हें मदद नहीं मिल रही. पत्र में यह भी बताया गया कि करंट कनेक्शन से बचने के लिए वार्ड नंबर 101 में छह पोल माउंटेड वितरण ट्रांसफार्मर लगाये जाने की जरूरत है. सूत्रों के अनुसार, पिछले रविवार को बाघाजतिन में वोल्टेज की स्थिति ऐसी थी कि नगरपालिका के बड़े व्यास वाले पंप को चलाया नहीं जा सका था. इससे जलापूर्ति व्यवस्था ठप पड़ गयी थी. ऐसे में अब मेयर फिरहाद हकीम सीईएससी को पत्र लिखेंगे, ताकि कोलकाता में बिजली की कटौती न हो और लोगों को दिक्कतें न हों.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है