24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में खुलेआम शूटआउट की घटनाओं से मेयर चिंतित

मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि गोलीबारी की घटना से बंगाल के लोगों का कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि राज्य के लोग डकैती और लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गोली नहीं चला रहे हैं.

कोलकाता. महानगर में पिछले कई दिनों से अशांति की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. कोलकाता में कुछ जगहों पर मॉब लिंचिंग और खुलेआ शूटआउट जैसी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. इस घटनाओं पर शनिवार को मेयर फिरहाद हकीम ने चिंता जतायी. शनिवार को कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में आयोजित टॉक टू मेयर कार्यक्रम के बाद फिरहाद हकीम ने कहा : हम भी परिवार के साथ रहते हैं. अगर कल को हम पर हमला हो जाये, तो? मेयर ने कहा कि कोलकाता व आसपास के इलाकों में शूटआउट की घटनाएं चिंताजनक हैं. इन घटनाओं को लेकर सीएम ममता बनर्जी पहले ही राज्य पुलिस व कोलकाता पुलिस के आयुक्त को चेतावनी दे चुकी हैं. सीएम ने पुलिस से पूछा है कि राज्य में आग्नेयास्त्र कैसे घुस रहे हैं. गौरतलब है कि हाल में ही टॉलीगंज में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने शूटआउट किया था. इससे पहले उत्तर 24 परगना में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गोली चलायी गयी थी. इन घटनाओं पर चिंता जताते हुए राज्य के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि गोलीबारी की घटना से बंगाल के लोगों का कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि राज्य के लोग डकैती और लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गोली नहीं चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग बिहार और झारखंड से आ रहे हैं. विदित हो कि गत मंगलवार को प्रेम प्रसंग में प्रेमी द्वारा गोली मारने की घटना घटी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कलकत्ता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल से पूछा था कि इतने सारे हथियार कहां से आ रहे हैं? पुलिस बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की तलाशी क्यों नहीं कर रही है? क्या अब मैं सड़कों पर निकलूंगी और पता लगाऊंगी कि हथियार कहां से आ रहे है? उधर, निगम में मेयर ने संवाददाताओं को बताया कि, जो लोग बंगाल को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं, वे असफल होंगे. बंगाल का नाम खराब करने की कोशिश की जा रही है. इसी दिन मेयर ने गैंगस्टर सुबोध सिंह का भी नाम लिया, जिसे सीआइडी ने बिहार के बेऊर जेल से गिरफ्तार कर बंगाल लेकर आयी है. मेयर ने कहा कि राज्य में कोई भी अपराधी बच नहीं पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें