23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Md. Salim Murshidabad Seat Result 2024 : मुर्शिदाबाद में मोहम्मद सलीम को मिला हार, तृणमूल के अबू ताहेर खान ने दर्ज की जीत

Md. Salim Murshidabad Seat Result 2024 : हालांकि सलीम की हार राजनीतिक रुप से वामपंथी लोगों के लिए बड़ा धक्का होगा. जिसको लेकर राज्य की राजनीति में अभी से चर्चा तेज हो गयी है. क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन बेहतर नतीजे दिखा रहा है.

Md. Salim Murshidabad Seat Result 2024 : पश्चिम बंगाल में माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम (Md. Salim) इस बार मुर्शिदाबाद से सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य में I.N.D.I.A गठबंधन को दरकिनार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीररंजन चौधरी के साथ मिलकर गठबंधन किये थे. चुनाव प्रचार में मोहम्मद सलीम तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दे रहे थे. उनका मुकाबला अबू ताहेर के साथ था. राजनीतिक समीक्षक यह मान करके चल रहे थे कि पश्चिम बंगाल में अगर माकपा अपना खाता खोलेगी तो वह मुर्शिदाबाद की सीट होगी. जिसके मार्फत मोहम्मद सलीम संसद तक का सफर तय करेंगे. लेकिन खबर लिखे जाने तक मोहम्मद सलीम को मतदाताओं ने मायूस किया ऐसा नजर आ रहा है.

अबू ताहिर खान ने मुर्शिदाबाद में दर्ज की जीत

मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार अबू ताहिर खान ने कहा, “हमने हमेशा कहा था कि मुर्शिदाबाद की सभी तीन सीटें टीएमसी जीतेगी और यही हुआ है. अबू ताहिर खान को 680783 वोट मिले जबकि उन्होंने 163525 वोटों से जीत दर्ज की है. मोहम्मद सलीम को 517258 वोट मिले है.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तृणमूल पर कटाक्ष, बंगाल का विकास नहीं चाहती ममता सरकार

फिलहाल मोहम्मद सलीम को मिली हार

फिलहाल वह 16004 वोटो से पीछे चल रहे हैं. अगर ट्रेंड यही रहा तो उनकी हार तय मानी जा रही है. हालांकि सलीम की हार राजनीतिक रुप से वामपंथी लोगों के लिए बड़ा धक्का होगा. जिसको लेकर राज्य की राजनीति में अभी से चर्चा तेज हो गयी है. क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन बेहतर नतीजे दिखा रहा है. ऐसे में मोहम्मद सलीम की हार कांग्रेस व वाममोर्चा के गठबंधन पर सवालिया निशान उठा रहा है. जानकारों का मानना है कि इससे यह साबित होगा कि लोग वामपंथियों का कांग्रेस का साथ कबूल नहीं कर रहे है.

Mamata Banerjee: 1 जून को INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, वजह आई सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें