खड़गपुर. झाड़ग्राम के लोधाशुली से सटे जीतूशोल इलाके के एक कारखाने के आवास से पुलिस ने एक ऑटोमोबाइल मैकेनिक का रक्तरंजित शव बरामद किया. घटना के बाद से मैकेनिक के साथ आवास में रहनेवाले दो सहकर्मी फरार हैं. मृतक के सिर और शरीर पर जख्म के निशान पाये गये हैं. मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को आशंका है कि कुल्हाड़ी से मार कर युवक की हत्या की गयी. मृतक का नाम नंदलाल खंडराइ (25) बताया गया है. वह झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के झिकपानी थाना क्षेत्र के मातागुटु इलाके का निवासी था. जीतूशोल में पांच वर्ष से कारखाने में ऑटोमोबाइल मैकेनिक था. नंदलाल का भाई कार्तिक भी कारखाने में काम करता है. एक मकान में सात लोग रहते थे. दो लोग छुट्टी पर थे और अपने गांव गये थे. कार्तिक और एक युवक कारखाने में काम पर गये थे. नंदलाल और दो सहकर्म कमरे में थे. काम से लौटने के बाद कार्तिक ने नंदलाल को जमीन पर लहूलुहान हालत में गिरा देखा. दोनों सहकर्मी फरार थे. घटना की जानकारी कारखाने के प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच करते हुए फरार दोनों सहकर्मियों की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है