श्मशान घाट पर दखल के खिलाफ ग्रामीणों ने की सभा
तपसी ग्राम पंचायत एवं आमरासोता ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय श्मशान घाट पर दखल का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था.
जामुड़िया.
बीते दो मई को तपसी ग्राम पंचायत एवं आमरासोता ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय श्मशान घाट पर दखल का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था. शनिवार को इसे लेकर एक सभा हुई, जिसमें कमेटी बनाने की बात कही गयी. सभा में आसपास के अनेक लोग जुटे. इलाके के कुछ विशेष समाजसेवी लोगों ने भी विचार रखे. इस बारे में इलाके के समाजसेवी अजित कोड़ा ने बताया कि यहां पर यह सैकड़ों साल पुराने श्मशान की जमीन पर कुछ लोग कब्जा की कोशिश कर रहे हैं. रात के अंधेरे में पेड़ काटे जा रहे हैं. इसके खिलाफ स्थानीय लोग एकजुट हो गये हैं. विशाल सभा के जरिये इसका प्रतिवाद जताया जायेगा. वहीं, स्थानीय निवासी राजू मुखर्जी ने भी कहा कि कुछ जमीन माफिया की यहां के श्मशान पर गिद्धदृष्टि है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है