23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा निगम में हुई बैठक, अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा नगर निगम और बाली नगरपालिका के कामकाज पर असंतोष जाहिर करते हुए दोनों प्रशासक और शहरी अंचल के चार विधायकों पर अपने गुस्सा जाहिर किया था.

अवैध टोटो चालकों पर भी लगेगी लगाम

संवाददाता, हावड़ा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा नगर निगम और बाली नगरपालिका के कामकाज पर असंतोष जाहिर करते हुए दोनों प्रशासक और शहरी अंचल के चार विधायकों पर अपने गुस्सा जाहिर किया था. सीएम की इस नाराजगी के बाद निगम, पुलिस विभाग और विधायकों के बीच खलबली मच गयी है. इस बिगड़ती स्थिति को काबू में करने के लिए शुक्रवार को हावड़ा नगर निगम में एक बैठक हुई.

बैठक में मंत्री अरूप राय, मनोज तिवारी, डीएम डॉ पी दीपाप प्रिया, विधायक नंदिता चौधरी, डॉ राणा चट्टोपाध्याय, हावड़ा जिला परिषद के उपाध्यक्ष अजय भट्टाचार्य, पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी, निगम के प्रशासक डॉ सुजय चक्रवर्ती समेत पुलिस और जिला प्रशासन के साथ निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में हावड़ा नगर निगम और बाली नगरपालिका के कामकाज को सुचारु रूप से चलाने के लिए कई निर्णय लिये गये. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री राय ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार ही हावड़ा शहर में विकास कार्य को और आगे बढ़ाया जायेगा. अवैध निर्माण, अवैध पार्किंग और अवैध ढंग से चल रहे टोटो पर लगाम लगाने के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बैठक में एक ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है, जिसे जल्द लागू किया जायेगा.

श्री राय ने कहा कि अवैध निर्माण, अवैध पार्किंग और तालाब पाटने वालों की एक सूची तैयार की जा रही है. अवैध निर्माण को तोड़ा ही जायेगा. निगम की ओर से कई प्रमोटर और मकान मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. 10 से अधिक गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें तीन को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि टोटो को लेकर भी जल्द अभियान शुरू होगा. एक आदमी एक से अधिक टोटो नहीं खरीद सकेगा. टोटो खरीद कर उसे किराये में देना अब नहीं चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें