20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी प्रमाण-पत्र जारी कर ‘मूल’ ओबीसी का हक मुस्लिमों को दे रही तृणमूल : मोदी

दक्षिण 24 परगना जिले के मथुरापुर में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पास टैलेंटेड और स्किल से सामर्थ्यवान युवा आबादी है. भारत अब नयी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है तो पूरी दुनिया उसे देख रही है. हमारी सरकार ने 10 साल में चार करोड़ गरीबों को पक्के घर दिये हैं. वहीं, 12 करोड़ से ज्यादा घरों तक पानी पहुंचाया है. केंद्र सरकार ने गांवों तक बिजली भी पहुंचायी है.'

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मथुरापुर के काकद्वीप में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भारत का विकास करना है तो उसके लिए बंगाल का विकास होना जरूरी है. दक्षिण 24 परगना जिले के मथुरापुर में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पास टैलेंटेड और स्किल से सामर्थ्यवान युवा आबादी है. भारत अब नयी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है तो पूरी दुनिया उसे देख रही है. हमारी सरकार ने 10 साल में चार करोड़ गरीबों को पक्के घर दिये हैं. वहीं, 12 करोड़ से ज्यादा घरों तक पानी पहुंचाया है. केंद्र सरकार ने गांवों तक बिजली भी पहुंचायी है.””

हार के डर से बौखला गयी है तृणमूल

प्रधानमंत्री ने कहा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हार के डर से बौखला गयी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का ये लोकसभा चुनाव कई मायनों में अलग है, अद्भुत है. ये चुनाव खुद आगे बढ़कर देश की जनता लड़ रही है, क्योंकि उसी जनता ने 10 साल की विकास यात्रा भी देखी है और 60 वर्षों की दुर्गति भी देखी है. देश के करोड़ों गरीब जीवन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे. भारत जैसे देश में भुखमरी की खबरें आम होती थीं. करोड़ों लोगों के सिर पर छत नहीं थी. महिलाएं खुले में शौच जाने के लिए मजबूर थीं. पीने के लिए पानी नहीं था. 18 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं थी. उद्योगों के लिए संभावनाएं भी नहीं थीं. सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये भी था कि सुधार के लिए चर्चा भी नहीं होती थी.

बंगाल को विपरीत दिशा में ले जा रहे तृणमूल व इंडी गठबंधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल और इंडी गठबंधन वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं. भाजपा से बंगाल के लोगों का प्यार टीएमसी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसलिए तृणमूल बुरी तरह बौखलायी हुई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित बंगाल का निर्माण जरूरी है और यह तभी होगा जब आप ऐसे सांसद चुनें, जो इस दृष्टिकोण को लेकर चलें. उन्होंने कहा कि इसलिए मुझे यह आशीर्वाद चाहिए कि आप बंगाल से ज्यादा से ज्यादा कमल जिताकर भेजेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले पांच साल स्वर्णिम भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभायेंगे और मौजूदा समय बहुत निर्णायक है तथा इसकी शुरुआत चार जून को होने जा रही है. उन्होंने कहा कि 2024 का यह लोकसभा चुनाव कई मायनों में अलग है, अद्भुत है. ये चुनाव खुद आगे बढ़कर देश की जनता लड़ रही है, क्योंकि उसी जनता ने 10 साल की विकास यात्रा भी देखी है और 60 वर्षों की दुर्गति भी देखी है. उन्होंने तृणमूल सरकार पर बंगाल की पहचान खत्म करने का आरोप लगाया और कहा कि वह बंगाल के मठों और साधु संतों तक को नहीं छोड़ रही है. उन्होंने कहा कि तृणमूल इस्कॉन, रामकृष्ण मठ और भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को गाली दे रही है. इनके गुंडे मठों पर हमला कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें