बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट को लेकर हुई बैठक

राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से फरवरी 2025 में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) का आयोजन किया जाना है, जिसे लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 1:58 AM

कोलकाता. राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से फरवरी 2025 में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) का आयोजन किया जाना है, जिसे लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका ने बीजीबीएस की तैयारियों को लेकर राज्य के सभी विभागों के सचिवों के साथ बैठक की और उनके विभाग में निवेश की संभावनाओं को लेकर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. अधिकारियों से कहा गया है कि वह अपने-अपने विभाग में अब तक के हुए निवेश व भविष्य में निवेश की संभावनाओं को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्य सचिवालय को सौंपे. उनके द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट की समीक्षा की जायेगी. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अब तक बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के सात संस्करण आयोजित किये जा चुके हैं, जहां राज्य सरकार को लगभग 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य को मिले निवेश प्रस्ताव व क्रियान्वयन पर श्वेतपत्र जारी करने की घोषणा की है, इसलिए बैठक में सभी विभागों से इस बारे में भी जानकारियां मांगी गयी है. गाैरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले महीने उद्योगपतियों व औद्योगिक चेंबर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कहा था कि करीब तीन महीने तक चले लोकसभा चुनाव का असर बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट पर भी पड़ा है. चुनाव की वजह से वाणिज्यिक सम्मेलन की तैयारी बाधित हुई है, इसलिए राज्य सरकार की ओर से इस वर्ष बीजीबीएस का आयोजन नहीं किया जायेगा. बताया गया है कि इससे पहले राज्य सरकार ने नवंबर 2023 में वाणिज्यिक सम्मेलन का आयोजन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version