रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक, दी गयी हिदायत
रिसड़ा-श्रीरामपुर में रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर
हुगली. रिसड़ा-श्रीरामपुर में रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से रिसड़ा स्थित रवींद्र भवन में कोऑर्डिनेशन मीटिंग की गयी. इसमें डीसीपी श्रीरामपुर अर्णव घोष सहित पुलिस के अन्य आला अधिकारी, श्रीरामपुर एसडीओ शंभुदीप सरकार, रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, श्रीराम जन्मोत्सव समिति की ओर से सुदामा सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित रिसड़ा-श्रीरामपुर के विशिष्ट जन मौजूद थे. बैठक में प्रशासन की ओर से सबको उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करने की हिदायत दी गयी. बताया गया कि 13 श्रीराम जन्मोत्सव समितियां रैली निकालेंगी. प्रत्येक रैली में 200 लोग एवं 20 स्वयंसेवक शामिल होंगे. शोभायात्रा के लिए सभी समितियों को अलग-अलग अनुमति लेनी होगी. समितियों को एक नंबर दिया जायेगा. शोभायात्रा अपराह्न दो बजे शुरू होगी और हर हाल में शाम पांच बजे तक उसे समाप्त करना होगा. शोभायात्रा में किसी प्रकार का हथियार लेकर कोई शामिल नहीं होगा. 20 गाड़ियां ही शामिल होंगी. समितियों को अपने स्वयंसेवकों के नाम और गाड़ियों से संबंधित जानकारी शोभायात्रा से 48 घंटे पहले थाने में देनी होंगी. ऐसा कोई भी गीत बजाने या नारा लगाने पर मनाही है, जिससे किसी की भावनाएं आहत हों. श्रीरामपुर थाना प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती ने कहा कि रैली में बजने वाले गीतों और नारों के बारे में पहले से पुलिस को जानकारी देनी होगी.