हुगली : गैंजेज जूट मिल इलाके से अतिक्रमण हटाने को लेकर हुई बैठक
बांसबेड़िया नगरपालिका के सभागार में गैंजेज जूट मिल इलाके से अतिक्रमण हटाने को लेकर चुंचुड़ा एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.
बांसबेड़िया नपा के सभागार में हुई बैठक की चुंचुड़ा एसडीओ ने की अध्यक्षता प्रतिनिधि, हुगली. बांसबेड़िया नगरपालिका के सभागार में गैंजेज जूट मिल इलाके से अतिक्रमण हटाने को लेकर चुंचुड़ा एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. मौके पर नगरपालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी, वाइस चेयरपर्सन शिल्पी चटर्जी, जूट मिल के चीफ एग्जीक्यूटिव अधिकारी तापस कुमार कुंडू, चीफ पर्सनल मैनेजर एके श्रीवास्तव, मगरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपंकर सरकार, स्थानीय पार्षद के दुर्गा राव, मोहम्मद शाहिद, बांसबेडिया मिल टीओपी के इंचार्ज सुजीत राय, विद्युत विभाग के अधिकारी, व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधि आदि थे. बैठक में जूट मिल इलाके में अतिक्रमण हटाने को लेकर चल रही समस्याओं पर चर्चा हुई. कुछ दिन पहले कंपनी ने इलाके में नोटिस चिपकाये थे. साथ ही माइकिंग कर अतिक्रमण हटाने को कहा था. इस नोटिस के प्रतिवाद में दुकानदारों ने एक को एक दिन के लिए बाजार बंद किया था. बैठक में इस समस्या के समाधान पर चर्चा हुई. नगरपालिका के चेयरमैन ने बताया कि समस्या का समाधान मिलकर किया जा सकता है. निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जूट मिल इलाके में हाई ड्रेन का निर्माण किया गया है. जल्दबाजी में निर्णय लेना ठीक नहीं है. कंपनी के अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया ड्रेन और वाटर पाइप लाइन के ऊपर अवैध निर्माण कर दिया गया है. इससे ड्रेन की सफाई और मरम्मत में काफी दिक्कतें होती हैं. कंपनी इलाके में अवैध तरीके से तालाब पाटे जा रहे हैं. स्थानीय पार्षद मोहम्मद शाहिद और के दुर्गा राव ने बताया कि जो भी समस्या है, उसका समाधान बातचीत से ही हल किया जा सकता है. किसी की रोजी-रोटी छीनना उचित नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है