इंडी गठजोड़ में रहना है,तो सिर झुकायें ममता:मीनाक्षी
ांकुड़ा संसदीय सीट पर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी नीलांजन दासगुप्ता के समर्थन में माकपा की युवा इकाई डीवाइएफआइ की प्रदेश नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने यहां मेजिया औद्योगिक क्षेत्र के मेजिया स्कूल चौराहे पर चुनावी सभा की.
बांकुड़ा.
बांकुड़ा संसदीय सीट पर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी नीलांजन दासगुप्ता के समर्थन में माकपा की युवा इकाई डीवाइएफआइ की प्रदेश नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने यहां मेजिया औद्योगिक क्षेत्र के मेजिया स्कूल चौराहे पर चुनावी सभा की. सभा के मंच से मीनाक्षी ने विपक्ष के इंडी गठजोड़ को बाहर से समर्थन देने के तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के बयान को लेकर तंज कसा. कहा कि पहले राज्य की सत्ताधारी तृणमूल की मुखिया ने बंगाल में इंडी गठबंधन में नहीं होने की बात कही थी, लेकिन अब चूंकि भाजपा की लहर नहीं दिख रही, इसलिए पैंतरा बदलते हुए ममता ने कह दिया कि वह केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनायेंगी. नसीहत देते हुए मीनाक्षी ने कहा कि यदि ममता को इंडी गठजोड़ में रहना है, तो उन्हें सिर झुकाना होगा. अकड़ व हेठी से गठबंधन नहीं चला करता है. ऐसा नहीं कर पाने पर ममता विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं रह पायेंगी. गुरुवार शाम को बांकुड़ा सीट के मेजिया औद्योगिक क्षेत्र के मेजिया स्कूल चौराहे पर नीलांजन दासगुप्ता के लिए प्रचार करते हुए मीनाक्षी ने ममता बनर्जी के हर कदम की निंदा की. नंदीग्राम में लोडशेडिंग कराने से शुभेंदु के खिलाफ ममता के हार जाने के बयान पर मीनाक्षी ने कहा, नंदीग्राम से शुभेंदु नहीं जीते, बल्कि वहां की जनता ने ममता व तृणमूल को शिकस्त दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है