दमदम.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना जिले के दमदम लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी सौगत राय के समर्थन में शनिवार को बागुईहाटी में 44 नंबर बस स्टैंड के पास एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल ही देश को राह दिखायेगा. उन्होंने कहा कि बंगाल नहीं होने से, देश आजाद नहीं होता और बंगाल नहीं होने से देश से भाजपा को हटाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से माकपा को तृणमूल ने ही सत्ता से हटाया और अब केंद्र से भाजपा को हटा कर रहेगी. उन्होंने मोदी की गारंटी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी की गारंटी, गारंटी नहीं है. उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपये लोगों के अकाउंट में देने की बात कही थी, तो क्या दिये? गारंटी देकर अगर कोई नहीं करे, तो उसे क्या कहेंगे? 420. उन्होंने कहा कि दो करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन आज लोग बेरोजगार हैं, बल्कि नौकरी मिलने वालों के भी नौकरी भाजपा कोर्ट के जरिये छीन ले रही है.उन्होंने कहा कि भाजपा सबको चोर कहती है. मोदी सरकार सबको चोर बोल कर जेल में डाल रही है, लेकिन सबसे बड़ी चोर तो भाजपा ही है. पीएम केयर के रुपये कहां गये? रेलवे क्यों बेची जा रही है ? सेल क्याें बेची जा रही है?उन्होंने कहा कि जब से वह मुख्यमंत्री बनी हैं, तब से विकास के बहुत काम हुए हैं. फ्लाइओवर से लेकर खाल की सफाई तक समेत काफी काम हुए हैं. आगामी दिनों और भी काम होंगे. उन्होंने कहा कि पहले राजारहाट क्या था. और अब क्या है. सीएम बनने के बाद राजारहाट को पूरा बदल दिया. पूरे पृथ्वी पर एक नंबर इको टूरिज्म पार्क राजारहाट-न्यूटाउन में है.
उन्होंने कहा कि पहले घर से दमदम जाने में डेढ़ घंटा लगता था, लेकिन आज आधे घंटे में पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी से डरने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक रिक्शा वाला का जो मतदान का अधिकार है, वही अंबानी और अदाणी के वोट का भी समान अधिकार है.उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में फिर ””””””””गद्दार”””””””” ने मेरे सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या करवा दी. मतदान में भाजपा ने नंदीग्राम और खेजुरी दखल किया है, लेकिन केवल नंदीग्राम और खेजुरी से कुछ नहीं होगा.
सॉल्टलेक : ममता बनर्जी के रोड शो में उमड़ी भीड़
उत्तर 24 परगना के बारासात लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल की प्रत्याशी काकोली घोष दस्तीदार के समर्थन में शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रोड शो कर चुनाव प्रचार किया. सॉल्टलेक के बीएफ एंड सीएफ ग्राउंड से शुरू होकर ममता बनर्जी ने ईएम बाइपास तक पदयात्रा की. मौके पर राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस, विधाननगर नगर निगम की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर अनिता मंडल, विधाननगर नगर निगम के चेयरमैन सब्यसाची दत्ता, राजारहाट-न्यूटाउन के तृणमूल विधायक तापस चटर्जी समेत विधाननगर नगर निगम के वार्डों के पार्षद भी उपस्थित थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारे पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. कई जगहों पर बिल्डिंग से लोग फूल बरसाते भी दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है