15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : अनुब्रत मंडल के बिना चुनाव, रणनीति तय करने के लिए तृणमूल की विशेष बैठक

WB News : अनुब्रत तिहाड़ जेल में कैद है. पिछले पंचायत चुनाव के अलावा लोकसभा चुनाव में भी जिला नेतृत्व को बेबाकी से मैदान में उतरना है. इसलिए नेता सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं. कार्यकर्ताओं को भी सलाह दी गई है कि वे अति आत्मविश्वास में न रहें.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दो लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) कोर कमेटी विशेष बैठक कर अपनी रणनीति बना रही है. इसका मुख्य कारण है की जिला के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल के गौ तस्करी मामले में तिहाड़ जेल जाने से बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस काफी बैक फुट पर आ गई है. भले ही जिले के मौजूद तृणमूल नेता इसे न माने .इस बार तृणमूल कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि यह पहली बार है जब तृणमूल शिविर अनुब्रत मंडल के बिना लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने जा रही हैं. ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, विभिन्न राजनीतिक दलों की तरह तृणमूल भी अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गई है. इस संबंध में, तृणमूल के बीरभूम जिला नेतृत्व ने हाल ही में बोलपुर लोकसभा क्षेत्र की चुनाव कमेटी की एक विशेष विस्तारित बैठक आयोजित की.

णनीति तय करने के लिए तृणमूल की विशेष बैठक

बोलपुर के गीतांजलि थिएटर में कोर कमेटी के साथ जिला नेतृत्व मौजूद था. इस दिन बंद कमरे में हुई बैठक में बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों को चुनाव हराने के लिए हर स्तर पर कार्यकर्ताओं को रणनीति अपनाने को कहा गया है. तृणमूल सूत्रों से पता चला है कि उन्हें चुनाव प्रचार के अलावा जनसंपर्क पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है.बैठक में जिले की कोर कमेटी के पांच सदस्य मौजूद थे. मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी, सिउड़ी विधायक विकास राय चौधरी, लाभपुर विधायक अभिजीत सिंह और जिला सचिव सुदीप्त घोष. जिला परिषद के सभाधिपति काजल शेख भी उपस्थित थे. इसके अलावे पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम विधायक शाहनवाज हुसैन, आउस ग्राम विधायक अभेयानंद थंडर और बोलपुर लोकसभा उम्मीदवार असित माल सहित अन्य इस विशेष बैठक में मौजूद थे.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल में भाजपा के खिलाफ असली लड़ाई लड़ रही है तृणमूल

बीरभूम जिले के दोनों सीटों पर भाजपा देगी टक्कर

संयोग से, अनुब्रत तिहाड़ जेल में कैद है. पिछले पंचायत चुनाव के अलावा लोकसभा चुनाव में भी जिला नेतृत्व को बेबाकी से मैदान में उतरना है. इसलिए नेता सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं. कार्यकर्ताओं को भी सलाह दी गई है कि वे अति आत्मविश्वास में न रहें. जनसंपर्क स्थापित करने पर अधिक ध्यान देने को कहा गया है.बैठक के अंत में आशीष बनर्जी ने कहा, यह चयन कमेटी की विस्तारित बैठक है. मतदान की रणनीति निर्धारित करना मुख्य उद्देश्य था. यहां बीजेपी कोई फैक्टर नहीं है. हालांकि, भगवा खेमा तृणमूल की इस विस्तारित बैठक को महत्व देने से कतरा रहा है. भाजपा के बोलपुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष संन्यासी चरण मंडल ने कहा कि अनुब्रत मंडल के रहते तृणमूल ने आतंक का राज कायम किया था. हालांकि, पहले लोग भय से तृणमूल कांग्रेस के प्रति बहुत समर्पित थे अब रणनीति बनाने से कोई फायदा नहीं है. जिले और राज्य की जनता मतदाता तृणमूल कांग्रेस का असल चेहरा देख चूंकि है. इस बार बीरभूम जिले के दोनों सीटों पर भाजपा टक्कर देगी.

West Bengal Breaking News live : ममता आज करेंगी कूचबिहार और अलीपुरद्वार में जनसभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें