रेलकर्मियों को ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग पर बैठक

रेलवे कर्मचारियों के हित में ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की मांग इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा ने उठायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 1:29 AM

बंडेल स्थित इएमयू कार शेड में सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी की हुई बैठक

प्रतिनिधि, हुगली.

रेलवे कर्मचारियों के हित में ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की मांग इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा ने उठायी है. शर्मा ने कहा कि रेलवे का निजीकरण बंद होना चाहिए और आउटसोर्सिंग सिस्टम को खत्म कर रेलवे में तीन लाख खाली पदों पर तत्काल भर्ती की जानी चाहिए.

शनिवार को बंडेल ईश्वर बाग स्थित इएमयू कार शेड में रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं पर सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शर्मा ने ये बातें कही. बैठक में इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस के केंद्रीय नेताओं ने भी भाग लिया. बैठक में इआरएमसी के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा, महासचिव सपन दत्त, वर्किंग प्रेसिडेंट रोबिन दास, माधव मल्लिक, उपाध्यक्ष नारायण सिंह, बंडेल ब्रांच के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, सचिव अरिंदम मित्रा, सहायक सचिव सौगत घोष, सुदीप दास सहित अन्य कई नेता शामिल हुए.

शर्मा ने कहा : रेलवे राष्ट्रीय संपत्ति है और आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से रेलवे की बदनामी हो रही है. इस पर अंकुश लगाने के लिए नये उपाय जरूरी हैं. उन्होंने आठवें वेतन आयोग के गठन और नये वेतन को लागू करने की भी मांग की. शर्मा ने बताया कि काम के अत्यधिक बोझ के कारण औसतन हर रोज रेलवे में दो कर्मचारियों की मौत हो रही है, इसलिए खाली पदों पर नयी बहाली आवश्यक है. उन्होंने रेलवे सेफ्टी के नाम पर होने वाले निरीक्षण को दिखावा करार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version