23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर तारकेश्वर में बैठक

विश्वनाथ सेवा समिति के सभागार में तारकेश्वर श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर एक बैठक की

मंत्री, सांसद, विधायक और अधिकारी हुए शामिल

प्रतिनिधि, हुगली

तारकेश्वर मंदिर परिसर, तारकेश्वर स्टेशन और तारकेश्वर बस स्टैंड का दौरा करने के बाद उच्च प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को हरिपाल के विश्वनाथ सेवा समिति के सभागार में तारकेश्वर श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी मुक्ता आर्या ने की. उन्होंने कहा कि पहली बार तारकेश्वर से धर्मतला, हावड़ा, बाली, सातरागांछी और बर्दवान लिए बसें चलायी जायेंगी.

बैठक में मंत्री बेचाराम मन्ना, परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, आरामबाग की सांसद मिताली बाग, हरिपाल के विधायक डॉ करबी मन्ना, तारकेश्वर के विधायक रामेंदु सिंहराय, चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास, श्रीरामपुर के एसडीओ शंभुद्वीप सरकार, हुगली ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक कामनाशीष सेन, आरपीएफ कमांडेंट पीएच रघुबीर, बैद्यवाटी के चेयरमैन पिंटू महतो, तारकेश्वर थाना प्रभारी तनमय बाग, हरिपाल थाना प्रभारी कौशिक सरकार, वैद्यवाटी से तारकेश्वर के बीडीओ और 13 पंचायतों के प्रधान व अन्य नेता उपस्थित थे.

मंत्री बेचाराम मन्ना ने बताया कि वैद्यवाटी से तारकेश्वर तक 32 किलोमीटर के मार्ग में तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. 10 एंबुलेंस रखी जायेंगी. सिंगुर और हरिपाल ग्रामीण अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई गयी है. विभिन्न जगहों पर पुलिस के कैंप लगाये जायेंगे.

मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि पहली बार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग से 50 बसें दी जा रही हैं. जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान पुलिस रखेगी. ड्रोन से भी भीड़ की नजर रखी जायेगी. जिलाधिकारी मुक्ता आर्या ने स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की वह श्रावणी मेला को निर्मल श्रावणी मेला बनाना चाहती हैं, इसलिए प्लास्टिक की वस्तुएं व्यवहार ना करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें