भाजपा की अगली रणनीति तय करने के लिए बैठक 17 को
भाजपा की अगली रणनीति तय करने के लिए बैठक 17 को
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय नेतृत्व के तौर पर बंगाल की प्रदेश कमेटी की बैठक में शामिल हो सकते हैं कोलकाता. हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को बंगाल में उम्मीद के अनुसार सीट नहीं मिली है. अब इस चुनाव परिणाम के बाद भाजपा ने प्रदेश कमेटी की पहली बैठक बुलायी है, जो 17 जुलाई को साइंस सिटी ऑडिटोरियम में होगी. प्रदेश भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, उस बैठक में पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी मौजूद रहेंगे और उक्त बैठक में आने वाले दिनों में राज्य में भाजपा की रणनीति पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. बताया गया है कि उक्त बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी समेत पार्टी के सभी स्तर के नेताओं को बुलाया गया है. इसमें प्रदेश स्तर के सभी मोर्चा और शाखा संगठनों के सदस्य भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को बंगाल की 42 में से सिर्फ 12 सीटों पर जीत मिली है. जो पिछली बार के लोकसभा चुनाव से छह सीट कम है. हालांकि, राज्य भाजपा सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की बैठक में चुनाव के नतीजों का विश्लेषण नहीं किया जायेगा, बल्कि बैठक में पार्टी की अगली रणनीति पर चर्चा की जायेगी. उल्लेखनीय है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने फैसला किया है कि हर राज्य में एक-एक प्रदेश समिति की बैठक होगी, जिसमें कम से कम एक केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे. इस बैठक का मकसद भविष्य की दिशा तय करना है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय नेतृत्व के तौर पर बंगाल की प्रदेश कमेटी की बैठक में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी सुनील बंसल भी इसमें उपस्थित रह सकते हैं. हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है