डकैती के दौरान की गयी फायरिंग की जांच को बैठक

श्रीपुर फांड़ी के प्रभारी की ओर से रानीगंज के सेनको गोल्ड शोरूम में डकैती के दौरान गोली चलाने की घटना को लेकर मंगलवार को एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट विकास दत्ता की अध्यक्षता में रानीगंज के पंचायत समिति के सभागार में जांच के लिए बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:38 PM

जामुड़िया.

श्रीपुर फांड़ी के प्रभारी की ओर से रानीगंज के सेनको गोल्ड शोरूम में डकैती के दौरान गोली चलाने की घटना को लेकर मंगलवार को एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट विकास दत्ता की अध्यक्षता में रानीगंज के पंचायत समिति के सभागार में जांच के लिए बैठक की गयी. बैठक में एसीपी सेंट्रल दो बिमान मिर्धा, रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त, डकैती वाले दिन शोरूम में मौजूद कर्मचारी, मौजूद ग्राहक तथा घटना से जुड़े कई प्रत्यक्षदर्शियों को बुलाया गया था. इसके अलावा रानीगंज थाने के अन्य पुलिस अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे. यहां गोली चलाने की परिस्थितियों की जानकारी ली गयी. बैठक की रिपोर्ट जिलाशासक को भेजी जायेगी. हालांकि पहले यह कहा गया था कि इस पर एक जन सुनवाई होगी. लेकिन इस दिन ना तो बाहर के किसी व्यक्ति को और न ही मीडिया को इस बैठक में प्रवेश की अनुमति दी गयी थी. दरअसल इस तरह की घटना के पश्चात पुलिस एक्ट के तहत मजिस्ट्रेट इन्क्वायरी होती है. उसी के लिए यह बैठक हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version