सातवें चरण के मतदान को लेकर बैठक आज
इसे लेकर सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) संबंधित जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे.
कोलकाता. राज्य की नौ सीटों पर सातवें चरण में मतदान होना है. चक्रवात रेमाल की वजह से कई जगहों पर पोलिंग स्टेशनों को नुकसान पहुंच सकता है. इसे लेकर सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) संबंधित जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे. बता दें कि आखिरी चरण में दमदम, बारासत, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, यादवपुर, कोलकाता दक्षिण व कोलकाता उत्तर सीटों पर वोट डाले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है