7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खड़गपुर में मेगा ब्लॉक : चार ट्रेनें रद्द

खड़गपुर मंडल में विकास कार्यों के कारण चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके साथ ही मंडल से रवाना होनेवाली दर्जनों ट्रेनों के गंतव्य व मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

कोलकाता

खड़गपुर मंडल में विकास कार्यों के कारण चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके साथ ही मंडल से रवाना होनेवाली दर्जनों ट्रेनों के गंतव्य व मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इस दौरान हावड़ा से रवाना होने वाली 10 ईएमयू लोकल ट्रेनें खड़गपुर स्टेशन तक ही जायेंगी. निर्माण कार्य चार जून से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा. खड़गपुर मंडल की रद्द की गयी ट्रेनों में 18023/18024 खड़गपुर-एनएससीबी गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस (4 जून से 6 जून), 12885/12886 शालीमार-भोजूडीह- शालीमार एक्सप्रेस ( 4 जून से 6 जून), 22330/22329 आसनसोल-हल्दिया-आसनसोल एक्सप्रेस (5 जून से 6 जून) और 08685/08686 खड़गपुर-आद्रा- खड़गपुर मेमू पांच जून को रद्द रहेगी.

हावड़ा स्टेशन से रवाना होने वाली 10 ईएमयू लोकल ट्रेनों के गंतव्य में परिवर्तन किया गया है. ये ट्रेनें चार से नौ जून तक खड़गपुर स्टेशन तक ही जायेंगी. इनमें ट्रेन नंबर 38807, 38809, 38811, 38813, 38815, 38817, 38823, 38825, 38829 व 38831 शामिल हैं.

जिन ट्रेनों का प्रस्थान खड़गपुर स्टेशन से होगा उनमें 388140, 38816, 38818, 38820, 38822, 38824, 38830, 38802, 38804 और 38808 हैं.

इस दौरान चार जून को हावड़ा स्टेशन से रवाना होनेवाली 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग टाटानगर-पुरुलिया-कोटशिला के रास्ते चलेगी. जबकि पांच जून को 22611 एमजीआर चेन्नई-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटानगर-आसनसोल के रास्ते चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel