रानीगंज के व्यापारियों संग अर्जुन राम मेघवाल की बैठक
केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह उन समस्याओं को हल करने की दिशा में पहल करेंगे. अर्जुन राम मेघवाल ने व्यापारियों से पूछा कि और नियमों में किन-किन परिवर्तन के जरूरत है जिससे कि उनको पारदर्शिता के साथ व्यापार करने में सुविधा हो.
रानीगंज.
रानीगंज के सीताराम भवन में भारत के केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने यहां के व्यापारियों के साथ एक बैठक की. मौके पर यहां के व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री के सामने व्यापार से संबंधित अपनी समस्याएं बयान की ,और केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह उन समस्याओं को हल करने की दिशा में पहल करेंगे. अर्जुन राम मेघवाल ने व्यापारियों से पूछा कि और नियमों में किन-किन परिवर्तन के जरूरत है जिससे कि उनको पारदर्शिता के साथ व्यापार करने में सुविधा हो .व्यापारियों ने इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की . इस मौके पर यहां विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज सराफ, रवि केसरी श्री श्री सीताराम जी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विमल बाजोरिया आदि उपस्थित थे. इस बैठक के बाद अर्जुन राम मेघवाल ने रानीगंज स्तिथ नव निर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री खाटू श्याम का दर्शन किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है