अपग्रेडेशन राउंड की मेरिट सूची 24 को
यूजी स्तर पर सेंट्रलाइज्ड पोर्टल के जरिये प्रथम चरण की दाखिला प्रक्रिया समाप्त हुई.
कोलकाता. यूजी स्तर पर सेंट्रलाइज्ड पोर्टल के जरिये प्रथम चरण की दाखिला प्रक्रिया समाप्त हुई. राज्य में स्नातक प्रवेश में वाणिज्य स्ट्रीम ने कला और विज्ञान को पीछे छोड़ दिया है. पश्चिम बंगाल केंद्रीकृत प्रवेश पोर्टल के माध्यम से राज्य भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के पहले चरण में 3.25 लाख से अधिक छात्रों को प्रवेश दिया गया. एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जायेंगे. पहले चरण के लिए कुल 5,27,781 छात्रों ने आवेदन किया था, जबकि 4,22,245 सीटें उपलब्ध थीं. पहले चरण के अंत तक, आवंटित सीटों में से 70% से अधिक भर चुकी हैं, जिसमें कॉमर्स छात्रों का सबसे लोकप्रिय विकल्प रहा. अपग्रेडेशन राउंड के लिए मेरिट सूची 24 जुलाई को जारी की जायेगी. प्रवेश 24 से 28 जुलाई तक दिया जायेगा. अंतिम प्रवेश पत्र 30 जुलाई को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन 31 जुलाई से छह अगस्त तक होगा.
दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने आवंटित कॉलेजों में छात्रों को शारीरिक रूप से उपस्थित होना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है