मॉनसून आने में और तीन-चार दिन लगेंगे

उत्तर बंगाल में प्रवेश कर चुका मॉनसून आखिर दक्षिण बंगाल में कब आयेगा, यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. मंगलवार को अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि तीन से चार दिनों में मॉनसून के दक्षिण बंगाल में आने की संभावना है. प्री-मॉनसून बारिश से कोलकाता सहित अन्य जिले के लोगों को कुछ राहत भी मिल सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:28 PM

कोलकाता.

उत्तर बंगाल में प्रवेश कर चुका मॉनसून आखिर दक्षिण बंगाल में कब आयेगा, यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. मंगलवार को अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि तीन से चार दिनों में मॉनसून के दक्षिण बंगाल में आने की संभावना है. प्री-मॉनसून बारिश से कोलकाता सहित अन्य जिले के लोगों को कुछ राहत भी मिल सकती है. उत्तर बंगाल में भारी से अति भारी बारिश जारी रहेगी. शुक्रवार को मौसम विभाग ने बताया था कि मंगलवार या बुधवार तक मॉनसून दक्षिण बंगाल में प्रवेश कर सकता है. लेकिन विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार, मॉनसून के आने में अभी तीन से चार दिन और लगेंगे. मॉनसून के प्रवेश करने के लिए उपयुक्त हालात बने हैं, जो अभी भी इस्लामपुर में रुका हुआ है. वहीं, उत्तर व पूर्व असम एवं आसपास के इलाकों में चक्रवात बना हुआ है. इसके फलस्वरूप बंगाल की खाड़ी से जलीय वाष्प अत्यधिक मात्रा में प्रवेश कर रहा है. इस वजह से ही उत्तर बंगाल में अति भारी बारिश हो रही है. कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में शनिवार तक बारिश की संभावना रहेगी. 20 से 40 किमी रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने यह भी साफ कर दिया कि जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होगी. राज्य के तटवर्ती इलाके में अगले दो से तीन दिन तक तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयेगी. इसके बाद तापमान में ज्यादा हेरफेर नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version