मेट्रो: अंतिम ट्रेन अब रात 10.40 बजे होगी रवाना

मेट्रो रेलवे ने रात्रिकालीन सेवा के समय में बदलाव किया है. प्रायोगिक तौर पर शुरू की गयी रात्रिकालीन सेवा के तहत आखिरी ट्रेन रात 11 बजे रवाना होती है. अब अंतिम ट्रेन 20 मिनट पहले रात 11 बजे के बजाय रात 10.40 पर रवाना होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 1:58 AM

कोलकाता. मेट्रो रेलवे ने रात्रिकालीन सेवा के समय में बदलाव किया है. प्रायोगिक तौर पर शुरू की गयी रात्रिकालीन सेवा के तहत आखिरी ट्रेन रात 11 बजे रवाना होती है. अब अंतिम ट्रेन 20 मिनट पहले रात 11 बजे के बजाय रात 10.40 पर रवाना होगी. यह बदला समय 24 जून से लागू होगा. सोमवार से शुक्रवार तक यह विशेष सेवा उपलब्ध होगी. मेट्रो रेलवे ने इस बदलाव के पीछे रात्रिकालीन ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या को कारण बताया है. रेलवे ने कहा है कि पहले इस दौरान (रात्रिकालीन सेवा) स्टेशनों के सभी टिकट काउंटर खुले रहते थे, लेकिन कई स्थानों पर मात्र एक या दो टिकट ही बिकते थे. ऐसे में अब टिकट काउंटरों को बंद रखने का फैसला किया गया है. यात्री यूपीआइ के माध्यम से स्टेशन पर लगी टिकट मशीनों से टिकट लेंगे. मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से भी यात्रा की अनुमति होगी. गौरतलब है कि मेट्रो की विशेष सेवा 24 मई से शुरू हुई थी. इस विशेष सेवा के तहत ब्लू लाइन में कवि सुभाष और दमदम से आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 11 बजे रवाना हो रही थी. कामकाजी यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गयी यह सेवा सोमवार से शुक्रवार तक उपलब्ध थी. रात में काम कर घर लौटने वाले लोगों के लिए यह सेवा 11 बजे अप व डाउन में उपलब्ध थी. यानी एक ट्रेन रात में 11 बजे दमदम स्टेशन से और रात 11 बजे ही कवि सुभाष स्टेशन से प्रस्थान करती थी. बाकी पेज 12 पर, देखें पेज 03 भी मेट्रो : अंतिम… मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने बताया कि यात्रियों की संख्या काफी कम होने से रात्रिकालीन विशेष सेवा के समय में बदलाव करने का फैसला किया गया है. इस नयी व्यवस्था में मेट्रो के टिकट काउंटर भी नहीं खुलेंगे. यात्री इस दौरान स्मार्ट कार्ड और यूपीआइ के माध्यम से स्टेशन पर मौजूद मशीनों से टिकट काट सकेंगे. उन्होंने बताया कि रात 11 बजे प्रस्थान करने वाली मेट्रो के अप व डाउन दोनों को मिलाकर औसतन 600 यात्री ही मिलते थे. ऐसे में रेलवे को ‘अत्यधिक लागत’ और ‘बहुत कम राजस्व’ प्राप्त हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version