लाखों यात्रियों ने किया मेट्रो में सफर, सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध
े वाले यात्रियों की भीड़ के कारण जहां हावड़ा स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति रही, वहीं कोलकाता मेट्रो में भी यात्रियों को परेशानी से दो-चार होना पड़ा. यात्रियों का कहना था कि मेट्रो में सुबह में कम, लेकिन दोपहर बाद काफी भीड़ हो गयी. कई ट्रेनों में इतनी भीड़ हो गयी कि मेट्रो का गेट बंद ही नहीं हो रहा था. ऐसे में कई बार ट्रेन को रोकना पड़ा.
कोलकाता.
शहीद दिवस को लेकर कोलकाता पहुंचने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण जहां हावड़ा स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति रही, वहीं कोलकाता मेट्रो में भी यात्रियों को परेशानी से दो-चार होना पड़ा. यात्रियों का कहना था कि मेट्रो में सुबह में कम, लेकिन दोपहर बाद काफी भीड़ हो गयी. कई ट्रेनों में इतनी भीड़ हो गयी कि मेट्रो का गेट बंद ही नहीं हो रहा था. ऐसे में कई बार ट्रेन को रोकना पड़ा. दक्षिणेश्वर से मेट्रो में सवार हुए यात्री विकास साव ने बताया कि ट्रेन में इतनी भीड़ हो गयी थी कि वह अपने गंतव्य स्टेशन एस्प्लानेड उतर ही नहीं पाये. लिहाजा किसी तरह से मैदान स्टेशन पर उतर कर पैदल ही धर्मतला पहुंचे.उधर, शहीद दिवस के कारण मेट्रो में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेट्रो के कई वरिष्ठ अधिकारी खुद ही कंट्रोल करते नजर आये. अधिकारियों ने खुद ही ट्रेनों के परिचालन का निर्देश दिया. साथ ही वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त भी आरपीएफ निरीक्षकों को दिशानिर्देश देते देखे गये.मेट्रो अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शाम चार बजे तक कई लाख यात्री मेट्रो में सफर कर चुके थे. वैसे तो तब भी मेट्रो स्टेशनों पर रैली में शामिल होने वाले लोगों की भीड़ थी, लेकिन यात्रियों का सबसे ज्यादा हुजूम एस्प्लानेड, मैदान, दमदम, चांदनी चौक और रवींद्र सरोवर मेट्रो स्टेशनों पर देखा गया. इस दौरान कोलकाता पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये थे. मेट्रो में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों और उसके सामान की हैंड मेटल डिटेक्टर व डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी.
आरपीएफ द्वारा मेट्रो भवन से सीसीटीवी द्वारा लाइव निगरानी की गयी. स्टेशन पर खोजी कुत्ता दस्ते को भी तैनात किया गया था. कोलकाता मेट्रो प्रशासन द्वारा भीड़ से निबटने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गये थे.रविवार को 1.92 लाख यात्रियों ने किया सफर
शहीद दिवस के मद्देनजर 21 जुलाई को ब्लू लाइन में 1.92 लाख यात्रियों ने सफर किया. यह आंकड़ा रविवार को दोपहर तीन बजे तक का है. पिछले रविवार (14 जुलाई) को मेट्रो के ब्लू लाइन में दोपहर तीन बजे तक 1.07 लाख यात्रियों ने सफर किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है