13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : कोलकाता में 15 मार्च से अंडरवॉटर ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा की होगी शुरुआत,आम लोग कर सकेंगे यात्रा

पश्चिम बंगाल : एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान ही नहीं, रूबी-न्यू गरिया, जोका-माझेरहाट की सेवाएं भी उसी दिन से शुरू हो रही हैं. कोलकाता मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिन की पहली मेट्रो सुबह 7 बजे हावड़ा और एस्प्लेनेड स्टेशनों से रवाना होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च की शुरुआत में ही भारत की पहली अंडरवॉटर ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का उद्घाटन किया था. और तब से लोग इंतजार कर रहे थे कि वह मेट्रो की यात्रा का लुत्फ कब उठा सकेंगे.अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. इसी महीने 15 मार्च से गंगा के नीचे मेट्रो चलेगी. एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान ही नहीं, रूबी-न्यू गरिया, जोका-माझेरहाट की सेवाएं भी उसी दिन से शुरू हो रही हैं. कोलकाता मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिन की पहली मेट्रो सुबह 7 बजे हावड़ा और एस्प्लेनेड स्टेशनों से रवाना होगी.

130 मेट्रो दिन भर यात्रियों को देंगी सेवाएं

आखिरी मेट्रो रात 9:45 बजे रवाना होगी. हालांकि रविवार को मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी. कुल 130 मेट्रो दिन भर यात्रियों को सेवाएं देंगी. पीक आवर्स के दौरान मेट्रो सेवाएं हर 12 मिनट पर और अन्य समय में 15 मिनट पर उपलब्ध रहेंगी. रूबी-गरिया मेट्रो सेवा हर 20 मिनट में उपलब्ध होगी. दिन की पहली मेट्रो सुबह 9 बजे रूबी और गरिया स्टेशनों से रवाना होगी. आखिरी मेट्रो शाम 4:40 बजे रवाना होगी. हालांकि, शनिवार और रविवार को इस मेट्रो परिसेवा बंद रहेगी.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें